Fortuner को टक्कर देनें आ रही यह दमदार SUV, भारत में जल्द होनें वाली है लॉन्च

Edited By Updated: 26 Jul, 2025 02:25 PM

volkswagen tayron india launch 2026 premium 7 seater suv

जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन भारत में एक नई दमदार SUV "टेरॉन" लॉन्च करने की तैयारी में है। यह गाड़ी सीधे तौर पर टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लॉस्टर और स्कोडा कोडिएक जैसी 3-रो प्रीमियम SUVs को कड़ी टक्कर देगी।

नेशनल डेस्क : जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन भारत में एक नई दमदार SUV "टेरॉन" लॉन्च करने की तैयारी में है। यह गाड़ी सीधे तौर पर टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लॉस्टर और स्कोडा कोडिएक जैसी 3-रो प्रीमियम SUVs को कड़ी टक्कर देगी। टेरॉन को भारत में फॉक्सवैगन टिगुआन की जगह पेश किया जा सकता है, जिसकी मांग हाल के समय में कम हो गई थी।

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई टेरॉन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फॉक्सवैगन टेरॉन को हाल ही में भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे संकेत मिल रहे हैं कि कंपनी इसे भारतीय बाजार के लिए तैयार कर रही है। यह वही फेसलिफ्ट मॉडल हो सकता है, जिसे हाल ही में ग्लोबल मार्केट में कॉन्सेप्ट रूप में प्रदर्शित किया गया था।

चीन में 2019 से है उपलब्ध
टेरॉन को सबसे पहले साल 2019 में चीन के बाजार में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी इसे अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों के लिए नए डिजाइन और फीचर्स के साथ रीफ्रेश कर रही है। भारत में यह SUV टिगुआन ऑलस्पेस की जगह ले सकती है, जिसे फॉक्सवैगन ने कम बिक्री और रणनीतिक बदलावों के चलते बंद कर दिया था।

लग्जरी और फीचर्स में भी दमदार होगी टेरॉन
टेरॉन के इंटीरियर को पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम और आकर्षक बनाने की योजना है। इसमें मिलने वाले प्रमुख फीचर्स इस प्रकार हो सकते हैं:

बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS)

बेहतर इंटीरियर मटेरियल

7-सीटर लेआउट, जो बड़ी फैमिली के लिए उपयुक्त होगा

दमदार होगा इंजन और परफॉर्मेंस
फॉक्सवैगन टेरॉन में मिलने वाला इंजन भी काफी दमदार होगा। इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा। इसके कुछ वेरिएंट्स में ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम मिलने की संभावना है, जिससे यह SUV ऑफ-रोडिंग में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी।

डिजाइन में मिलेगा SUV का रॉबदार लुक
सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों के अनुसार, टेरॉन का लुक बेहद दमदार और आकर्षक है। SUV की चौड़ी बॉडी, बड़ा फ्रंट ग्रिल, स्लीक LED हेडलैम्प्स, और स्टाइलिश LED टेललाइट्स इसे एक प्रीमियम और आधुनिक लुक देते हैं। यह SUV MQB प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिस पर टिगुआन और कोडिएक जैसी गाड़ियां बनी हैं।

कब होगी लॉन्च?
टेरॉन का ग्लोबल डेब्यू साल 2025 के अंत तक हो सकता है, जबकि भारत में इसकी लॉन्चिंग 2026 में संभावित मानी जा रही है। भारत में इसके लॉन्च के बाद फॉक्सवैगन की SUV लाइनअप को एक नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!