खराब मौसम का कहर: बारिश और ओलावृष्टि में 7 लोगों की मौत, कई घर हुए तहस-नहस

Edited By Pardeep,Updated: 04 Jun, 2025 05:26 AM

weather havoc 7 people died in rain and hailstorm many houses destroyed

बिहार के सीवान जिले में भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। बारिश और ओलावृष्टि से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और कई पेड़ उखड़ गए।

नेशनल डेस्कः बिहार के सीवान जिले में भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। बारिश और ओलावृष्टि से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और कई पेड़ उखड़ गए। 

बयान में कहा गया, ‘‘सोमवार को सीवान जिले के बड़हरिया, बसंतपुर, लकड़ी नबीगंज तथा गौरैया कोठी समेत कई हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई।'' 

डीएमडी ने जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि मृतकों के परिजनों को वर्तमान मानदंडों के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर तत्काल मुआवजा मिले। अप्रैल में राज्य के विभिन्न जिलों में बिजली गिरने और आंधी-तूफान की घटनाओं में 90 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जबकि नालंदा जिले में उस समय सबसे अधिक 23 लोग मारे गए थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!