He-Man Title: क्या होता है 'ही-मैन' और सुपरस्टार धर्मेंद्र को ही क्यों मिला यह नाम? जानिए क्या होता है इसका मतलब

Edited By Updated: 12 Nov, 2025 12:30 PM

who is he man and why did dharmendra get this name

हिंदी सिनेमा के सबसे दमदार और लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक धर्मेंद्र को उनके प्रशंसक प्यार से 'गरम-धरम' और 'ही-मैन' कहते हैं। हाल ही में 89 साल की उम्र में अभिनेता को सांस लेने में तकलीफ के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके...

नेशनल डेस्क। हिंदी सिनेमा के सबसे दमदार और लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक धर्मेंद्र को उनके प्रशंसक प्यार से 'गरम-धरम' और 'ही-मैन' कहते हैं। हाल ही में 89 साल की उम्र में अभिनेता को सांस लेने में तकलीफ के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उनके चाहने वालों में फिर से चिंता की लहर दौड़ गई थी। हालांकि अब उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। इसी बीच उनके सबसे प्रसिद्ध उपनाम 'ही-मैन' को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है।

PunjabKesari

क्या होता है 'ही-मैन' (He-Man) का मतलब?

'ही-मैन' (He-Man) एक अंग्रेजी शब्द है जो एक ऐसे व्यक्ति को दर्शाता है जो बेहद ताकतवर, मर्दाना (Masculine) और आत्मविश्वास (Confident) से भरपूर हो। यह शब्द केवल शारीरिक शक्ति के लिए नहीं बल्कि जज़्बे और आंतरिक मज़बूती के लिए भी इस्तेमाल होता है। 'ही-मैन' को अक्सर एक ऐसे शख्स के रूप में जाना जाता है जो अपनी बहादुरी और ईमानदारी के लिए प्रसिद्ध हो। विश्व स्तर पर, 'He-Man' "मास्टर्स ऑफ द यूनिवर्स" फ्रेंचाइज़ का नायक है, एक ऐसा सुपरहीरो जिसके पास अलौकिक शक्ति होती है और जो हमेशा दूसरों की मदद करते हुए अपने ग्रह को बुराई से बचाता है।

PunjabKesari

धर्मेंद्र को 'ही-मैन' नाम कैसे मिला?

पंजाब के लुधियाना जिले में धरम सिंह देओल के रूप में जन्मे धर्मेंद्र को सिनेमा से गहरा लगाव था।उन्होंने 1960 में फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से अपने करियर की शुरुआत की। शुरुआती दौर में रोमांटिक भूमिकाएं निभाने के बाद फिल्म 'शोला और शबनम' ने उन्हें पहचान दिलाई। धर्मेंद्र की छवि में असली बदलाव तब आया जब उनकी फिल्म 'फूल और पत्थर' रिलीज़ हुई। 

PunjabKesari

 

इस फिल्म में धर्मेंद्र पहली बार शर्टलेस अवतार में दिखे जो उस दौर के हिंदी सिनेमा के लिए एक बहुत बड़ी बात थी। उनकी टोन्ड बॉडी, ज़बरदस्त आत्मविश्वास और गुस्से से भरे एक्शन सीन्स ने दर्शकों को दीवाना बना दिया। फिल्म की इस ज़बरदस्त सफलता और उनकी दमदार, मर्दाना छवि के कारण ही इंडस्ट्री और मीडिया ने उन्हें 'ही-मैन ऑफ बॉलीवुड' का नाम दिया जो आज तक उनकी पहचान बना हुआ है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!