कौन है रवि पिल्लई? जिसके पास है 100 करोड़ का एयरबस हेलीकॉप्टर, इतनी संपत्ति के हैं मालिक

Edited By Updated: 15 Dec, 2023 01:25 PM

who is ravi pillai who became the first indian to buy an airbus helicopter

दुबई स्थित भारतीय अरबपति रवि पिल्लई 100 करोड़ रुपये मूल्य का एयरबस हेलीकॉप्टर रखने वाले पहले भारतीय व्यक्ति हैं। केरल के कोल्लम में जन्मे रवि पिल्लई के पिता एक किसान थे और बड़े होने के दौरान उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। गरीबी का सामना...

नेशनल डेस्क: दुबई स्थित भारतीय अरबपति रवि पिल्लई 100 करोड़ रुपये मूल्य का एयरबस हेलीकॉप्टर रखने वाले पहले भारतीय व्यक्ति हैं। केरल के कोल्लम में जन्मे रवि पिल्लई के पिता एक किसान थे और बड़े होने के दौरान उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। गरीबी का सामना करने के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत की। रवि पिल्लई RP ग्रुप ऑफ कंपनीज के CEO हैं और वह जून 2022 में तब सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे जब उन्होंने 100 करोड़ रुपये में एयरबस एच145 हेलीकॉप्टर खरीदा था। 

रवि पिल्लई, RP ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन, ने इस हेलीकॉप्टर को खरीदने के साथ ही भारतीय entrepreneurship के रूप में अपनी पहचान बनाई है। इन्होंने कहा, "इस हेलीकॉप्टर की खरीद मेरे जीवन का एक सपना पूरा करने की भावना को संवेदनशील करती है।" इससे पहले, भारतीय enterprises ने इस स्तर के हेलीकॉप्टर को खरीदने में सामान्यत इसे केवल सरकारी विमोचनों या निजी entrepreneurship के लिए ही किया जाता था। पिल्लई का कहना है "मेरा शौक बिजनेस में कुछ अलग करने का था।"

PunjabKesari
 

इतनी संपत्ति के हैं मालिक

उन्होंने एक लाख रुपये के लोन के साथ चिट फंड कंपनी शुरू की और फिर अपने कारोबार की ऊंचाइयों को छूने में कामयाब रहे। आरपी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन के रूप में आज वह एक उद्यमिता के रूप में सफलता की कहानी कह रहे हैं। इनकी कंपनी में मौजूदा समय में 70 हजार से ज्‍यादा लोग काम कर रहे हैं। इनकी संपत्ति का मूल्य 3.2 अरब डॉलर के करीब है और वह दुनिया के टॉप 1000 अमीरों में शामिल हैं। 

क्या है Airbus H145 हेलीकॉप्टर 
Airbus H145 हेलीकॉप्टर दो पायलट और सात यात्रियों को एडजस्ट कर सकता है। यह समुद्र तल से 20,000 फीट की ऊंचाई से लॉन्च और लैंड कर सकता है। इस हेलीकॉप्टर की खास बात यह है की इसमें ऊर्जा सोखने वाली सीटें हैं।

PunjabKesari

क्या है रवि पिल्लई की शिक्षा
1953 में जन्मे बी रवि पिल्लई Business Administration में पोस्ट-ग्रेजुएशन करने के लिए कोच्चि विश्वविद्यालय से की है। उन्होंने न्यूयॉर्क के एक्सेलसियर कॉलेज से philosophy में डॉक्टरेट की उपाधि भी प्राप्त की है।

कैसे शुरू हुआ रवि पिल्लई का करियर
बी रवि पिल्लई लो प्रोफाइल रहना पसंद करते हैं और अपने चैरिटी कार्यों के लिए जाने जाते हैं। अरबपति ने अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए 1 लाख रुपये उधार लेने का फैसला किया। कुछ ही समय में वह मुनाफा कमाने में कामयाब हो गया और पैसे लौटा दिए। फिर उन्होंने अपना construction business शुरू किया।

1978 में, उन्होंने सऊदी अरब जाने का फैसला किया और अपनी निर्माण कंपनी, नासिर एस. अल हाजरी कॉर्पोरेशन (NSH) शुरू की। उन्हें 2010 में भारत सरकार से Padma Shri पुरस्कार और 2008 में प्रवासी भारतीय सम्मान भी मिला।

PunjabKesari

कड़ी मेहनत के बाद मैंने बनाई एक बड़ी कंपनी
पिल्लई ने अपने जीवन के बारे में कहा, "कड़ी मेहनत के बाद मैंने एक बड़ी कंपनी बनाई।" उन्होंने भारत छोड़कर सऊदी अरब जाकर वहां कंस्ट्रक्शन और ट्रेडिंग का बिजनेस शुरू किया, जो बहुत सफलता प्राप्त कर रहा है। आज उनकी कंपनी कई क्षेत्रों में उभरी हुई है, जिसमें होटल, स्टील, गैस, सीमेंट, और शॉपिंग मॉल्स शामिल हैं। बी. रवि पिल्लई ने अपने साहसिक कदम से दिखाया है कि भारतीय उद्यमिता किसी भी क्षेत्र में अपने क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल कर सकते हैं और विश्व स्तर पर उच्च स्थान प्राप्त कर सकते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!