Edited By Anu Malhotra,Updated: 23 Sep, 2025 11:35 AM

यह कहानी है एक 25 वर्षीय युवा की, जिसने फ्रीलांसिंग से शुरुआत की और AI व मशीन लर्निंग की दुनिया में कदम रखकर खुद को पूरी तरह बदल डाला। 22 की उम्र में उसने तकनीकी प्रोजेक्ट्स पर काम करना शुरू किया और 23 तक अमेरिका से पहला बड़ा प्रोजेक्ट हासिल किया।...
नेशनल डेस्क: सपना था करोड़पति बनने का, लेकिन रास्ता साफ नहीं था। उम्र 18 की थी, जब पहली बार सोचा कि कुछ बड़ा करना है — कुछ ऐसा जो आम से अलग हो। लेकिन ज़िंदगी उस समय वैसी नहीं थी जैसी उसने चाही थी। फिर वक्त बीता, सोच बदली, और एक नई दिशा मिली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के रूप में।
यह कहानी है एक 25 वर्षीय युवा की, जिसने फ्रीलांसिंग से शुरुआत की और AI व मशीन लर्निंग की दुनिया में कदम रखकर खुद को पूरी तरह बदल डाला। 22 की उम्र में उसने तकनीकी प्रोजेक्ट्स पर काम करना शुरू किया और 23 तक अमेरिका से पहला बड़ा प्रोजेक्ट हासिल किया। सिर्फ दो साल के भीतर, उसकी मेहनत रंग लाई — और उसने 1 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति बना ली।
कहां लगाया पैसा?
इस युवा ने केवल कमाई नहीं की, बल्कि समझदारी से निवेश भी किया। उसकी संपत्ति की तस्वीर कुछ यूं है:
₹49 लाख म्यूचुअल फंड्स में
₹46 लाख अमेरिकी शेयर बाजार में
₹5 लाख क्रिप्टोकरेंसी में
₹25,000 सोने में
यह आंकड़े बताने के साथ उसने सोशल मीडिया पर यह भी लिखा कि करोड़पति बनने के बावजूद उसकी लाइफस्टाइल में कोई खास बदलाव नहीं आया। ना तो उसने कोई कार खरीदी, ना ही कोई प्रॉपर्टी। आज भी वह किराए के अपार्टमेंट में रहता है और साधारण जीवन जीता है - हर हफ्ते 60 घंटे से ज्यादा काम करता है और साल में सिर्फ दो छुट्टियों पर जाता है: एक लोकल और एक इंटरनेशनल। अब उसका अगला लक्ष्य है दुबई शिफ्ट होना। वहां वह बेहतर करियर मौके और एक प्रगतिशील जीवनशैली की तलाश में जाना चाहता है।