न्यूयॉर्क में पाकिस्तान पर गरजे शशि थरूर-"सीमा पार हमला करोगे तो कीमत भी चुकाओगे"

Edited By Updated: 25 May, 2025 12:10 PM

you re gonna get this back shashi tharoor s msg to pak

कांग्रेस नेता एवं सांसद शशि थरूर ने कहा है कि पहलगाम हमलों के बाद अब एक नया मानदंड बनने जा रहा है कि पाकिस्तान में बैठे किसी भी व्यक्ति को यह मानने की इजाजत नहीं दी जाएगी कि....

New York: कांग्रेस नेता एवं सांसद शशि थरूर ने कहा है कि पहलगाम हमलों के बाद अब एक नया मानदंड बनने जा रहा है कि पाकिस्तान में बैठे किसी भी व्यक्ति को यह मानने की इजाजत नहीं दी जाएगी कि वह सीमा पार करके भारतीय नागरिकों की हत्या करेगा और उसे कोई दंड नहीं मिलेगा। थरूर ने कहा कि ऐसा करने वालों को ‘‘इसकी कीमत चुकानी'' होगी। आतंकवाद के खिलाफ भारत के संकल्प को व्यक्त करने तथा आतंकवाद के साथ पाकिस्तान के संबंधों को रेखांकित करने के लिए थरूर के नेतृत्व में भारतीय सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल गुयाना, पनामा, कोलंबिया, ब्राजील और अमेरिका की यात्रा पर है। थरूर ने शनिवार को यहां भारतीय-अमेरिकी समुदाय के प्रमुख सदस्यों और प्रमुख मीडिया संस्थानों एवं ‘थिंक टैंक' के लोगों के एक चुनिंदा समूह से कहा कि पाकिस्तान के लिए भारत का संदेश स्पष्ट है: ‘‘हम कुछ भी शुरू नहीं करना चाहते थे।''

 

उन्होंने कहा, ‘‘हम आतंकवादियों को केवल एक संदेश भेज रहे थे। आपने शुरू किया, हमने जवाब दिया। यदि आप रुकेंगे, तो हम रुकेंगे। और वे रुक गए। संघर्ष 88 घंटे तक चला। मुड़कर देखने पर हमें बहुत निराशा होती है क्योंकि ऐसा बिलकुल भी नहीं होना चाहिए था। लोगों की जान चली गई। साथ ही, हम इस अनुभव को दृढ़ संकल्प की नयी भावना के साथ भी देखते हैं।'' थरूर ने कहा, ‘‘अब एक नया मानदंड बनने जा रहा है। पाकिस्तान में बैठे किसी भी व्यक्ति को यह मानने की अनुमति नहीं दी जाएगी कि वह सीमा पार करके हमारे नागरिकों की हत्या कर सकता है और उसे कोई दंड नहीं दिया जाएगा। इसकी कीमत चुकानी होगी और यह कीमत व्यवस्थित रूप से बढ़ती जा रही है।'' उन्होंने कहा कि भारत ने अपने कुछ पड़ोसियों से बहुत अलग विमर्श पर ध्यान केंद्रित किया है।

 

थरूर ने कहा कि ‘‘पिछले कुछ वर्षों से हमारा ध्यान विश्व में सबसे तेजी से विकसित होने वाला मुक्त बाजार लोकतंत्र बनने पर रहा है, हम अपनी अर्थव्यवस्था के विकास पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास कर रहे हैं, हम प्रौद्योगिकी और प्रौद्योगिकीय विकास पर अधिक जोर दे रहे हैं तथा बड़ी संख्या में लोगों को गरीबी रेखा से नीचे से निकालकर'' उन्हें सिर्फ 21वीं सदी में ही नहीं, बल्कि 21वीं सदी द्वारा प्रस्तुत अवसरों एवं दुनिया में लाना चाहते चाहते हैं। थरूर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भयावह हमले के बारे में विस्तार से बात की, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। इसकी जिम्मेदारी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट' नामक आतंकवादी संगठन ने ली थी लेकिन वह बाद में मुकर गया था। उन्होंने उस कायरतापूर्ण तरीके पर प्रकाश डाला जिसमें पर्यटकों को उनके धर्म के आधार पर निशाना बनाया गया।

 

उन्होंने इस हमले के बाद भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से की गई जवाबी कार्रवाई का जिक्र किया। सांसद ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों से लेकर उरी और पुलवामा हमलों तक भारत में पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों द्वारा किए गए विभिन्न हमलों पर भी बात की। थरूर के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरफराज अहमद, तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के जी एम हरीश बालयोगी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शशांक मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर कलिता एवं तेजस्वी सूर्या, शिवसेना के मिलिंद देवड़ा और पूर्व राजनयिक तरनजीत संधू शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल शनिवार को न्यूयॉर्क पहुंचा। वह यहां से गुयाना जाएगा और तीन जून को अमेरिका लौटेगा। थरूर ने इस बात पर जोर दिया कि भारत ‘‘इसमें (युद्ध में) दिलचस्पी नहीं रखता और हम अब भी पूरी तरह स्पष्ट हैं कि हम पाकिस्तान के साथ युद्ध में दिलचस्पी नहीं रखते।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ाने और अपने लोगों को 21वीं सदी की दुनिया में ले जाना अधिक पसंद करेंगे।''

 

थरूर ने कहा, ‘‘हमें ऐसी कोई चीज नहीं चाहिए जो पाकिस्तानियों के पास है। दुख की बात है कि हम एक यथास्थिति चाहने वाली शक्ति हो सकते हैं। वे नहीं हैं। वे एक ऐसी शक्ति हैं जो मौजूदा व्यवस्था को मौलिक रूप से बदलने का प्रयास करती है।'' उन्होंने कहा कि उनमें भारत के नियंत्रण वाले क्षेत्र को पाने का लोभ है और वे इसे किसी भी कीमत पर हासिल करना चाहते हैं। थरूर ने कहा, ‘‘और अगर वे इसे पारंपरिक तरीकों से हासिल नहीं कर सकते, तो वे इसे आतंकवाद के माध्यम से हासिल करने के लिए तैयार हैं। यह हमें स्वीकार्य नहीं है और यही संदेश हम इस देश एवं अन्य जगहों पर आप सभी को देने के लिए यहां हैं।''  

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!