नए अंदाज़ में आ गई आपकी फेवरेट Royal Enfield Meteor 350, GST Cut के बाद ये होगी शुरुआती कीमत

Edited By Updated: 15 Sep, 2025 06:05 PM

your favorite royal enfield meteor 350 is back in a new style

Royal Enfield ने अपनी पॉपुलर क्रूज़र मोटरसाइकिल Meteor 350 का बिल्कुल नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। यह नई बाइक जीएसटी के नए नियम के बाद लॉन्च होने वाली रॉयल एनफील्ड की पहली मोटरसाइकिल है, जिस पर केवल 18% जीएसटी लागू होगा। इस वजह से इसकी शुरुआती कीमत...

ऑटो डेस्क: Royal Enfield ने अपनी पॉपुलर क्रूज़र मोटरसाइकिल Meteor 350 का बिल्कुल नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। यह नई बाइक जीएसटी के नए नियम के बाद लॉन्च होने वाली रॉयल एनफील्ड की पहली मोटरसाइकिल है, जिस पर केवल 18% जीएसटी लागू होगा। इस वजह से इसकी शुरुआती कीमत केवल ₹1,95,762 (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी का दावा है कि इस नए मॉडल में डिज़ाइन, फीचर्स और राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया गया है।

PunjabKesari

डिज़ाइन और वैरिएंट्स-

Meteor 350 अपने क्लासिक क्रूज़र डिज़ाइन को बनाए रखते हुए अट्रैक्टिव लुक में पेश किया गया है। इसमें लो-सेट सीट, टियरड्रॉप टैंक और रॉयल एनफील्ड का सिग्नेचर एग्जॉस्ट साउंड दिया गया है। यह बाइक 4 वैरिएंट्स और 7 नए कलर ऑप्शंस में अवेलेबल होगी।  

  • फायरबॉल: फायरबॉल ऑरेंज और फायरबॉल ग्रे
  • स्टेलर: स्टेलर मैट ग्रे और स्टेलर मरीन ब्लू
  • ऑरोरा: ऑरोरा रेट्रो ग्रीन और ऑरोरा रेड
  • सुपरनोवा: सुपरनोवा ब्लैक

PunjabKesari

इंजन और परफॉर्मेंस

नए Meteor 350 में 349 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 20.2 बीएचपी की पावर और 27 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। यह इंजन शहरी और हाईवे, दोनों तरह की राइडिंग के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है।

एडवांस फीचर्स और वारंटी

इस नई बाइक में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, जैसे कि:

  • बेहतर और स्मूद इंटरफेस वाला ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम।
  • बेहतर रोशनी के लिए LED हेडलैम्प्स दिए हैं। 
  • स्मार्टफोन चार्ज के लिए USB पोर्ट दिया है।
  • क्लासिक और मॉडर्न जानकारी वाला डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा।

कंपनी ने Meteor 350 को और भी भरोसेमंद बनाने के लिए इसकी वारंटी बढ़ा दी है। अब यह बाइक 7 साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी (रोडसाइड असिस्टेंस सहित) के साथ उपलब्ध है। इसमें 3 साल या 30,000 किमी की स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है, जिसे ग्राहक अतिरिक्त 4 साल या 40,000 किमी तक बढ़ा सकते हैं।

 

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!