Cricket Big News: रोहित-विराट के बाद अब इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट से लिया संन्यास

Edited By Updated: 02 Jun, 2025 12:20 PM

glenn maxwell s retirement from odi cricket

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने करियर में कुल 149 वनडे मैच खेले और 3390 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने गेंद से भी टीम के लिए अहम योगदान दिया।

नेशलन डेस्क: रोहित शर्मा व विराट कोहली के क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भी वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने इंटरनेशनल वनडे करियर में कुल 149 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 3390 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 23 अर्धशतक भी जड़े। साल 2023 वर्ल्ड कप में मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक दोहरा शतक जड़ा था जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

लाहौर के मैच के बाद आया बदलाव
मैक्सवेल ने यह फैसला अचानक नहीं लिया। उन्होंने ‘फाइनल वर्ड’ पॉडकास्ट में बताया कि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के शुरूआती मैचों के बाद से ही वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया था।
उन्होंने लाहौर में खेले गए एक मैच का ज़िक्र करते हुए कहा कि, “वहां की हार्ड आउटफील्ड पर खेलने के बाद मुझे काफी तकलीफ महसूस हुई। शरीर ने जैसे जवाब देना शुरू कर दिया था।”

वर्ल्ड कप 2023 की पारी भी बनी सोच का हिस्सा
ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई अपनी नाबाद 201 रन की पारी को याद करते हुए कहा, “उस दिन फील्डिंग के दौरान आउटफील्ड गीली और फिसलन भरी थी। मेरे शरीर ने पहले ही मैच के बाद से ठीक तरह से रिकवर नहीं किया था। मुझे लगने लगा था कि अब शरीर वनडे की मांग के अनुसार साथ नहीं दे पा रहा है। मैं खुद को फिट रखने की पूरी कोशिश कर रहा था लेकिन अब ऐसा लगता है कि टीम को बेहतर विकल्प की जरूरत है।”

2027 वर्ल्ड कप के लिए तैयार हो नया खिलाड़ी
मैक्सवेल ने साफ कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्टर जॉर्ज बेली से बात कर यह फैसला साझा किया। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं 2027 वर्ल्ड कप तक वनडे क्रिकेट खेल पाऊंगा। ऐसे में अब मेरा मानना है कि टीम को नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए जो उस टूर्नामेंट के लिए तैयार हो सकें।”
हालांकि, उन्होंने यह साफ किया कि वे अब भी टी20 फॉर्मेट में खेलते रहेंगे और 2025 टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अपनी फिटनेस बनाए रखेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!