Edited By PTI News Agency,Updated: 18 Nov, 2020 12:02 AM

कोलकाता, 17 नवंबर (भाषा) जानेमाने बांग्ला अभिनेता सौमित्र चटर्जी की बेटी पॉलोमी बसु ने उनके निधन के तीसरे दिन मंगलवार को उनकी स्मृति में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया।
कोलकाता, 17 नवंबर (भाषा) जानेमाने बांग्ला अभिनेता सौमित्र चटर्जी की बेटी पॉलोमी बसु ने उनके निधन के तीसरे दिन मंगलवार को उनकी स्मृति में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया।
लंबे समय से बीमार चल रहे 85 वर्षीय चटर्जी का 15 नवंबर को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया।
बसु ने कहा कि वह और उनके पिता रस्म-रिवाजों में विश्वास नहीं करते थे, लेकिन उन्होंने इसे अपनी मां की इच्छा के अनुसार आयोजित किया।
शहर के एक लोकप्रिय मठ में करीबी परिजनों की उपस्थिति में यह प्रार्थना सभा आयोजित की गई।
उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘बेटी होने के नाते, मैंने यह आयोजन करने का फैसला किया। मैंने इसमें भाग लिया। मुझे लगता है कि पिता ने उस जगह की शांति को पसंद किया होता जहां यह आयोजित किया गया।’’
बसु ने कहा कि बाद में परिवार और थिएटर मंडली 'मुखोमुखी' द्वारा स्मृति सभाएं आयोजित की जाएंगी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।