गर्मियों में दिनभर एनर्जी और ताकत देगी ये ड्रिंक्स

Edited By Updated: 05 Jun, 2019 11:55 AM

गर्मियों में दिनभर एनर्जी और ताकत...

गर्मियों में दिनभर एनर्जी और ताकत के लिए कुछ ठंडा पीने का मन करता है। गर्मी से बचाव के लिए अपने खानपान में ऐसे ड्रिंक्स को शामिल कर सकते हैं, जिससे न सिर्फ आपको गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि सेहत के लिहाज से भी ये ड्रिंक्स बहुत ही फायदेमंद साबित होते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ अलग तरह की ड्रिंक्स  बनाने की रेसिपी के बारे में बताएंगे।  

गन्ने का वोदका
सामग्री
जीरा पाउडर - 1/2 टीस्पून
काला नमक - 1/2 टीस्पून
नींबू का रस - 1 टेबल स्पून
वोदका - 45 मि.ली.
बर्फ
गन्ने का रस - 250 मि.ली.
गन्ने का टुकड़ा - गार्निशिंग के लिए

बनाने की विधि
1 सबसे पहले एक सर्विंग गिलास लें फिर उसमें सभी सामग्री डालें और अच्छी तरह से हिलाएं।
2  फिर गन्ने के टुकड़े से गार्निश करें।
3 गन्ने का वोदका डिश सर्व करने के लिए तैयार है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

अदरक मिंगलर
सामग्री
काला नमक - 1/2  टीस्पून
नींबू का रस - 1 टेबलस्पून
अदरक सिरप - 1 टेबलस्पून  
व्हिस्की - 45 मि.ली.
बर्फ
सोडा - 250 मि.ली.
नींबू का टुकड़ा - गार्निशिंग के लिए

तैयारी
1 सबसे पहले एक सर्विंग गिलास लें, फिर उसमें सभी सामग्री डालें और अच्छी तरह से हिलाएं।
2 फिर नींबू के टुकड़े से गार्निश करें।
3 अदरक मिंगलर डिश बनकर तैयार है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Kariveppila Mojito
सामग्री
करी पत्ते - 10
पुदीना के पत्ते - 10
नींबू का रस - 15 मि.ली.
शहद - 15 मि.ली.
सफेद रम - 45 मि.ली.
बर्फ
सोडा - 300 मि.ली.
नींबू का टुकड़ा - गार्निशिंग के लिए

बनाने की विधि
1 सबसे पहले एक सर्विंग जार में, 10 करी पत्ते, 10 पुदीने की पत्तियां, 15 मि.ली. नींबू का रस, 15 मि.ली. शहद डालें और एक मडलर से मसल लें।
2 इसके बाद 45 मि.ली. सफेद रम, बर्फ, 300 मिली सोडा डालें और अच्छी तरह से हिलाएं।
3 अब नींबू के टुकड़े से गार्निश करें।
4  करिवप्पिला मोजिटो डिश बनकर तैयार है।  

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
हाई रसम

सामग्री
करी पत्ता - 8
जीरा पाउडर - 1/2 टीस्पून
नींबू का रस - 1 टीस्पून
वोदका - 45 मि.ली.
बर्फ
टमाटर रसम - 200 मि.ली.
नींबू का टुकड़ा - गार्निशिंग के लिए

बनाने की विधि
1 सबसे पहले एक सर्विंग गिलास में, 8 करी पत्ते, 1/2 टीस्पून जीरा पाउडर, 1 टीस्पून नींबू का रस डालें और एक मडलर से मसल लें।
2  इसके बाद 45 मि.ली.वोदका, बर्फ, 200 मि.ली. टमाटर रसम डालें और अच्छी तरह से हिलाएं।
3 अब नींबू के टुकड़े से गार्निश करें।
4 हाई रसम ड्रिंक्स बनकर तैयार है।
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
रम अननस
सामग्री
चाट मसाला - 1/2 टीस्पून
नींबू का रस - 1 टेबल स्पून
गोल्डन रम - 45 मि.ली.
बर्फ
अनानास का रस - 250 मि.ली.
नींबू का टुकड़ा - गार्निशिंग के लिए

बनाने की विधि
1 सबसे पहले एक सर्विंग गिलास में, सभी सामग्री डालें और अच्छी तरह से हिलाएं।
2  इसके बाद फिर इसमें नींबू के टुकड़े से गार्निश करें।
3  रम अननस सर्व करने के लिए तैयार है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!