भागलपुर में जुलूस निकालने के दौरान दो गुटों के बीच हुई झड़प, इलाके में तनाव का माहौल

Edited By Updated: 18 Mar, 2018 11:38 AM

two groups clash between bhagalpur

बिहार के भागलपुर में एक जुलूस के दौरान शनिवार को दो गुटों के बीच झड़प हो गई। इसके चलते इलाके में तनाव का माहौल फैल गया। इस झड़प में दो पुलिस कर्मियों समेत करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। जानकारी के अनुसार, भागलपुर के नाथनगर में...

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में एक जुलूस के दौरान शनिवार को दो गुटों के बीच झड़प हो गई। इसके चलते इलाके में तनाव का माहौल फैल गया। इस झड़प में दो पुलिस कर्मियों समेत करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। 

जानकारी के अनुसार, भागलपुर के नाथनगर में एक जुलूस में आपत्तिजनक गाने बजाने पर दो गुट आपस में भिड़ गए। यह दोनों गुट नाथनगर के चंपा नगर और बाबू टोला के रहने वाले हैं। पहले दोनों गुटों द्वारा पत्थरबाजी की गई इस दौरान कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। इसके अतिरिक्त कुछ शरारती तत्वों ने एक दोपहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया। कुछ दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई। 

आईजी और डीआईजी भी मौके पर पहुंचे। एसएसपी का कहना है कि हालात काबू में हैं। इलाके में हुई झड़प के बाद कोई अफवाह न फैले, इसलिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। इलाके में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!