‘इन्सानियत को शर्मिंदा कर रहीं’ चंद लोगों की करतूतें!

Edited By Updated: 19 Jun, 2025 05:27 AM

the deeds of a few people are  bringing shame to humanity

प्राचीन काल से ही भारत को उच्च नैतिकता, अङ्क्षहसा और मानवीय मूल्यों के ध्वजारोही के रूप में जाना जाता है परंतु आज लोग अपने प्राचीन उच्च आदर्शों को भूल अनैतिक और अमानवीय कृत्यों में शामिल होकर मानवता को लज्जित कर रहे हैं। स्थिति कितनी गंभीर हो चुकी...

प्राचीन काल से ही भारत को उच्च नैतिकता, अहिंसा और मानवीय मूल्यों के ध्वजारोही के रूप में जाना जाता है परंतु आज लोग अपने प्राचीन उच्च आदर्शों को भूल अनैतिक और अमानवीय कृत्यों में शामिल होकर मानवता को लज्जित कर रहे हैं। स्थिति कितनी गंभीर हो चुकी है, यह पिछले लगभग 3 सप्ताह में सामने आए निम्न चंद उदाहरणों से स्पष्ट है :

* 25 मई को ‘आगरा’ (उत्तर प्रदेश) में एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में अपने पति पर आरोप लगाया कि जब उसने कारोबार बढ़ाने के लिए अपने पति को तंत्र-मंत्र के फेर में पडऩे से रोका तो पति ने उसे निर्वस्त्र करके पीटा और अपनी बेटी के एक हाथ की नस भी काट दी। 

* 4 जून को ‘गया जी’ (बिहार) के ‘गुरपा’ गांव में ‘जितेंद्र यादव’ नामक डाक्टर जब एक रेप पीड़िता की बीमार मां का इलाज करने के लिए उसके घर गया तो इसका पता चलते ही युवती से बलात्कार करने का आरोपी और उसके साथी रेप पीड़िता के घर से डाक्टर को घसीट कर अपने साथ ले गए और उसे पेड़ से बांधकर पीट-पीट कर लहू-लुहान कर दिया
* 14 जून को ‘भदोही’ (उत्तर प्रदेश) में  ‘सावन’ नामक एक दहेज लोभी युवक के विरुद्ध उसकी नवविवाहित पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि ससुराल में कदम रखते ही उसके पति ने उससे मायके से 50,000 रुपए, टी.वी., फ्रिज और वाशिंग मशीन लाने की मांग कर दी। 
इन मांगों को पूरा करने में असमर्थता जताने पर शादी के 2 दिन बाद ही उसके पति ‘सावन’ ने उसे सिगरेट से दागना और पीटना शुरू कर दिया, और इस कृत्य में युवक के पिता और बहन ने भी उसका साथ दिया। 

* 15 जून को ‘महाराज गंज’ (उत्तर प्रदेश) में एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी गर्भवती पत्नी के ऊपर पैट्रोल छिड़क कर आग लगा दी जिससे उसके गर्भ में पल रहे शिशु की मौत भी हो गई।
* 15 जून को ही ‘बाराबंकी’ (उत्तर प्रदेश) में ‘अभिनव वर्मा’ नामक एक दबंग ने एक दलित महिला के घर में घुस कर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की और इसमें विफल रहने पर महिला के मुंह पर पेशाब करके गालियां देते हुए वहां से भाग गया। 
* 16 जून को ‘कुड्डïालोर’ (पांडिचेरी) के  ‘पनरुती’ गांव में ‘सुंदरावईर्’ नामक व्यक्ति ने अपनी पड़ोसी 80 वर्षीय वृद्धा से बलात्कार कर डाला। 
* 17 जून को ‘गढ़वा’ (झारखंड) के ‘बाहोकुदर’ गांव में विवाह के मात्र एक महीने बाद ‘सुनीता’ नामक 20 वर्षीय युवती को अपने पति को रात के खाने में जहर देकर मार डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
* 17 जून को ही ‘मुजफ्फरपुर’ (बिहार) मेें एक व्यक्ति को अपनी पत्नी के दूसरे पुरुष से अवैध सम्बन्धों के संदेह में उसे 2 दिनों तकएक कमरे में भूखी-प्यासी बंद रख कर यातनाएं देने, गर्म लोहे की छड़ से पीटने, करंट लगाने और उसके गुप्तांग में मिर्चें डाल देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

* 17 जून को ही दिल्ली पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने आरोप लगाया कि उसके देवर ने उससे बलात्कार किया और जब उसने अपने पति से उसकी शिकायत की तो उसके पति ने उसे अपनी जुबान बंद रखने को कहा। महिला ने यह आरोप भी लगाया कि उसका पति उसके हाथों को ब्लेड से चीर कर उसी हालत में रसोई का काम करने को मजबूर करता था। 

* 17 जून को ही ‘अमृतसर’ (पंजाब) में किसी व्यक्ति ने एक युवक-युवती की वीडियो सोशल मीडिया पर डाली। इस वीडियो में एक युवक एक युवती के गुप्तांग पर नशे का टीका लगाता दिखाई दे रहा था।
गुस्सा, भावनाओं की प्रबलता और अव्यावहारिक इच्छाएं लोगों पर जिस तरह हावी हो रही हैं, उसका परिणाम इस तरह की घटनाओं के रूप में सामने आ रहा है। अत: ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए समाज में नैतिक शिक्षा का दायरा बढ़ाने की जरूरत है क्योंकि ये घटनाएं विकृत मानसिकता का ही परिणाम हैं। ऐसी घटनाओं में शामिल लोगों को कठोरतम दंड देने की भी आवश्यकता है।—विजय कुमार

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!