एक बार फिर Citroen C3 की कीमत में हुआ इजाफा, खरीदने के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपये

Edited By Parminder Kaur,Updated: 14 Mar, 2023 12:32 PM

citroen c3 price increased by rs 18000

Citroen C3 की कीमत में एक बार फिर इजाफा किया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत में 18,000 रुपये की बढ़ोतरी है। Citroen C3 की कीमत में दूसरी बार वृद्धि की गई है। इससे पहले जनवरी 2023 में इसकी कीमत बढ़ाई गई थी। तीन महीनों के अंदर इसकी कीमत में तकरीबन 45,000...

ऑटो डेस्क. Citroen C3 की कीमत में एक बार फिर इजाफा किया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत में 18,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। Citroen C3 की कीमत में दूसरी बार वृद्धि की गई है। इससे पहले जनवरी 2023 में इसकी कीमत बढ़ाई गई थी। तीन महीनों के अंदर इसकी कीमत में तकरीबन 45,000 रुपये की वृद्धि हो चुकी है। 

PunjabKesari
बता दें Citroen C3 को जुलाई 2022 में 5.70 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 8.05 लाख रुपये एक्स-शोरूम थी। जनवरी में Citroen C3 की शुरुआती कीमत 5.98 लाख थी और अब इसकी कीमत 6.16 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होगी। इसके टॉप-एंड फील वाइब डुअल टोन टर्बो वेरिएंट की कीमत अब 8.25 लाख रुपये एक्स-शोरूम होगी।

PunjabKesari


इंजन और फीचर्स


Citroen C3 में दो इंजन दिए गए हैं। पहला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 81 बीएचपी की पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट है, जो 109 बीएचपी की पावर और 190 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल फ्रंट एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर और EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!