होंडा CBR650R फिर करेगी इंडियन मार्केट में एंट्री, मिलेगी नई टेक्नालाजी और शानदार फीचर्स

Edited By Updated: 15 Jan, 2025 01:16 PM

honda cbr650r will again enter the indian market

होंडा एक बार फिर से इंडियन मार्केट में CBR650R स्पोर्टबाइक को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसके लिए टीज़र भी शेयर किया है। सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार फुली-फेयर्ड, मिडिलवेट, इनलाइन-फोर स्पोर्टबाइक आने वाले हफ़्तों में मार्केट में...

ऑटो डेस्क: होंडा एक बार फिर से इंडियन मार्केट में CBR650R स्पोर्टबाइक को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसके लिए टीज़र भी शेयर किया है। सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार फुली-फेयर्ड, मिडिलवेट, इनलाइन-फोर स्पोर्टबाइक आने वाले हफ़्तों में मार्केट में एंट्री करेगी। इसमें E- कलच टेक्नालाजी दी है।

<

>

अपकमिंग होंडा CBR650R में 648cc, इनलाइन-फोर, फोर-सिलिंडर इंजन मिलेगा, जो12,000rpm पर 95hp और 9,500rpm पर 63Nm टॉर्क देता है। बाइक शार्प लुक और एलईडी लाइटिंग के साथ 2 कलर ऑप्शन- रेड और स्टील्थियर मैट में पेश होगी। साथ ही इसमें 5- इंच का टीएफटी डैश, ब्लूटूथ क्नेक्टिविटी के साथ कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट की सुविधा भी दी गई है।  

 संभावना है कि नेकेड CB650R को CBR के साथ लॉन्च किया जाएगा। पिछली CBR650R की आखिरी दर्ज कीमत 9.35 लाख रुपये थी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि नई CBR650R के प्राइज़ में इज़ाफा होगा। राइवल्स में इसका मुकाबला ट्रायम्फ डेटोना 660 और सुजुकी GSX-8R  से होगा।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!