Hyundai ने GST कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को देने का किया ऐलान, Creta समेत अन्य कारें भी होंगी सस्ती, देखें सभी मॉडल्स की कीमत

Edited By Updated: 07 Sep, 2025 05:19 PM

hyundai india gst rate cut price reduction september

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने GST दरों में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देने का ऐलान किया है, जो 22 सितंबर 2025 से लागू होगी। इस वजह से हुंडई की सभी प्रमुख मॉडल्स जैसे Verna, Creta, Alcazar, i20, Venue आदि की कीमतों में भारी कमी आएगी। हालांकि,...

नेशनल डेस्क : हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने घोषणा की है कि वह हाल ही में वाहनों पर की गई GST दरों में कटौती का पूरा लाभ अपने ग्राहकों को प्रदान करेगी। यह कटौती 22 सितंबर 2025 से लागू होगी, जब संशोधित GST दरें देशभर में प्रभावी हो जाएंगी। इस कदम के साथ ही, हुंडई के ग्राहक अपने पसंदीदा मॉडल्स को अधिक किफायती कीमतों पर खरीद सकेंगे, जिससे इस त्योहारी सीजन में गाड़ियों की बिक्री में तेजी आने की संभावना है।

Hyundai Verna, Creta, Alcazar और अन्य मॉडल की कीमतें
कीमतों में कटौती के बाद, हुंडई की पूरी पैसेंजर व्हीकल रेंज सस्ती हो जाएगी। Hyundai Creta N Line की कीमत में सबसे अधिक 71,762 रुपए की कटौती हुई है। एंट्री-लेवल Grand i10 Nios 73,808 रुपए सस्ती होगी, जबकि Aura ₹78,465, i20 ₹98,053 और Exter ₹89,209 रुपए तक सस्ते होंगे। i20 N Line की कीमत में 1,08,116 रुपए की कमी आएगी, जबकि Venue की कीमत 1,23,659 रुपए कम होगी।

Model  कीमत में कटौती (₹)   लागू होने की तारीख 
Grand i10 Nios  73,808  22 सितम्बर 2025
Aura  78,465  22 सितम्बर 2025
Exter  89,209  22 सितम्बर 2025
i20  98,053  22 सितम्बर 2025
i20 N Line  1,08,116  22 सितम्बर 2025
Venue  1,23,659  22 सितम्बर 2025
Venue N Line  1,19,390  22 सितम्बर 2025
Verna  60,640  22 सितम्बर 2025
Creta  72,145  22 सितम्बर 2025
Creta N Line  71,762  22 सितम्बर 2025
Alcazar  75,376  22 सितम्बर 2025
Tucson  2,40,303  22 सितम्बर 2025

Venue N Line की कीमत में 1,19,390 रुपए की कटौती होगी। इसके अलावा, Hyundai Verna, Creta, Alcazar और Tucson की कीमतों में क्रमशः 60,640 रुपए, 72,145 रुपए, 75,376 रुपए और 2,40,303 रुपए की कमी आएगी।

हुंडई इलेक्ट्रिक कार की कीमतें अपरिवर्तित
हालांकि, हुंडई इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा। जीएसटी परिषद ने इलेक्ट्रिक कारों पर जीएसटी दरों में कोई कटौती नहीं की है, जिससे भारत में हुंडई इलेक्ट्रिक कारें पहले की तरह ही कीमतों पर उपलब्ध रहेंगी।

कंपनी का बयान
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, श्री अनसू किम ने कहा, “हम वाहनों पर जीएसटी दरों में कटौती के लिए भारत सरकार के प्रगतिशील और दूरदर्शी कदम की ईमानदारी से सराहना करते हैं। यह सुधार न केवल ऑटो सेक्टर को बढ़ावा देगा, बल्कि व्यक्तिगत परिवहन को अधिक किफायती और सुलभ बनाकर लाखों ग्राहकों को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!