1 करोड़ की Jaguar F-Pace SUV में लगी आग, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हुआ हादसा
Edited By Radhika,Updated: 01 Dec, 2023 05:54 PM

अक्सर गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं। हाल ही में Jaguar F-Pace लग्ज़री एसयूवी में आग लगने की घटना सामने आई है।
ऑटो डेस्क: अक्सर गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं। हाल ही में Jaguar F-Pace लग्ज़री एसयूवी में आग लगने की घटना सामने आई है। यह घटना दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर हुई है। जलती हुई लग्ज़री एसयूवी का अब ऑनलाइन वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि काली Jaguar F-Pace SUV को पूरी तरह से पूरी तरह से आग की लपटों में घिरी हुई है।
<
>
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा हरियाणा के मानेसर के पास हुआ। इस घटना के बाद पुलिस को सूचित किया गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि कार में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। इसके अलावा ऐसा भी कहा जा रहा है कि कार में पेट्रोल लीक के कारण ये आग लगी थी। फिलहाल आग लगने के पीछे के कारण अभी स्पष्ट तौर पर सामने नही आया है।