Edited By Radhika,Updated: 22 Sep, 2023 10:44 AM

भारत और कनाडा के बीच पिछले कुछ दिनों से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। अब इसका असर कारोबार के साथ- साथ आटोमोबाइल सेक्टर में भी दिखाई दे रहा है।
ऑटो डेस्क: भारत और कनाडा के बीच पिछले कुछ दिनों से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। अब इसका असर कारोबार के साथ- साथ आटोमोबाइल सेक्टर में भी दिखाई दे रहा है। आनंद महिंद्रा की कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कनाडा बेस्ड कंपनी Resson Aerospace Corporation के साथ अपनी पार्टनशिप को खत्म करने का एलान किया है।
इस कंपनी के बंद होने से सीधा असर कनाडा की इकॉनोमी पर होगा। महिंद्रा ने बताया कि रेसन ने अपने कनाडा में अपने ऑपेरशन को बंद कर दिया है और 20 सितंबर से इंडियन स्टैंरडर्ड के तहत कोई लेना देना नही है। महिंद्रा के इस फैसले का असर उनके शेयरों पर देखने को मिला है। इसी के साथ महिंद्रा के स्टॉक में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है।