Edited By Parminder Kaur,Updated: 11 Apr, 2023 05:24 PM

मलयालम एक्टर मोहनलाल ने अपने कार कलेक्शन में नई गाड़ी शामिल की है। एक्टर ने व्हाइट कलर की नई Range Rover Autobiography खरीदी है। इस कार की कीमत 5 करोड़ बताई जा रही है। एक्टर की कार के साथ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं।
ऑटो डेस्क. मलयालम एक्टर मोहनलाल ने अपने कार कलेक्शन में नई गाड़ी शामिल की है। एक्टर ने व्हाइट कलर की नई Range Rover Autobiography खरीदी है। इस कार की कीमत 5 करोड़ बताई जा रही है। एक्टर की कार के साथ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं।

Range Rover Autobiography की खासियत
Range Rover Autobiography में 4.4-लीटर V8, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 523 बीएचपी की पावर और 750 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 22 इंच के अलॉय व्हील, 4 जोन क्लाइमेंट कंट्रोल, 24-वे हीटेड और कूल्ड, मसाज इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट, वेंटिलेटेड रियर सीट्स, 13.1 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, हेड्स अप डिस्प्ले, वायरलेस Apple CarPlay और वायरलेस Android Auto, फोन सिग्नल बूस्टर के साथ वायरलेस डिवाइस चार्जिंग, 3डी सराउंड साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

बता दें इससे पहले भी मोहनलाल के कार कलेक्शन में कई कारें हैं, जिसमें Ambassador, Toyota Vellfire, Mercedes GL350 और Lamborghini Urus शामिल है।
