Maruti Suzuki ने रिकॉल किए 17,362 मॉडल्स, कंपनी ने बताई इसके पीछे ये वजह

Edited By Updated: 18 Jan, 2023 11:46 AM

maruti suzuki recalled 17 362 s the company told the reason behind this

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti Suzuki ने अपनी 17,362 कारों को रिकॉल किया है, जिनमें Alto K10, S-Presso, Brezza, Baleno और Grand Vitara जैसे मॉडल्स शामिल हैं। कार निर्माता ने 8 दिसंबर 2022 से लेकर 12 जनवरी 2023 के बीच मैन्युफैक्चर हुई गाड़ियों...

ऑटो डेस्क: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता Maruti Suzuki ने अपनी 17,362 कारों को रिकॉल किया है, जिनमें Alto K10, S-Presso, Brezza, Baleno और Grand Vitara  जैसे मॉडल्स शामिल हैं। कार निर्माता ने 8 दिसंबर 2022 से लेकर 12 जनवरी 2023 के बीच मैन्युफैक्चर हुई गाड़ियों को रिकॉल किया है।

PunjabKesari

कंपनी ने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि इन कारों को एयरबैग कंट्रोल का निरीक्षण करने और बदलने के लिए रिकॉल किया जा रहा है। साथ ही कंपनी का यह भी कहना है कि कारों में सामने आए फॉल्ट को फ्री में ठीक किया जाएगा, यानि कि ग्राहकों को इसके लिए किसी तरह की कीमत अदा करने की ज़रुरत नहीं।

PunjabKesari

साथ ही जानकारी के लिए यह भी बता दें कि मारुति ने बीते दिनों अपनी कारों का कीमतों को बढ़ा दिया है। यह बढ़ोतरी सभी वाहनों में 1.1% की गई है।  वहीं अप्रैल 2023 से लागू सख्त उत्सर्जन मानदंडों के मुताबिक भी मॉडल रेंज को अपडेट करने के लिए प्रावधान करेगी।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!