दमदार फीचर्स के साथ Maruti Victoris SUV दिवाली पर करेगी एंट्री, जानिए कौन-सा वेरिएंट सबसे बेहतरीन

Edited By Updated: 12 Sep, 2025 02:29 PM

maruti victoris suv divali launch best variant features

मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी नई फ्लैगशिप SUV विक्टोरिस लॉन्च करेगी, जिसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो जैसे प्रीमियम फीचर्स होंगे। यह SUV भारत NCAP से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल कर चुकी है। पेट्रोल, हाइब्रिड और CNG...

नेशनल डेस्कः मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी नई फ्लैगशिप SUV विक्टोरिस को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। यह SUV एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे अत्याधुनिक फीचर्स के साथ आएगी, जो इसे मारुति की अब तक की सबसे सुरक्षित और तकनीकी रूप से उन्नत कार बनाएंगे। दिवाली से पहले शोरूम में आने की संभावना वाले इस मॉडल की बुकिंग 11 हजार रुपए की टोकन राशि से शुरू हो चुकी है, जो युवाओं और परिवारों के लिए किफायती और दमदार विकल्प साबित होगी।

डॉल्बी एटमॉस ऑडियो

मारुति विक्टोरिस में म्यूजिक एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सिस्टम भी मिलेगा। सुरक्षा के मामले में यह SUV बहुत आगे है और भारत NCAP से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल कर चुकी है, जिससे यह अब तक की सबसे सुरक्षित मारुति कार साबित होगी। इसके अलावा, विक्टोरिस पेट्रोल, पेट्रोल-हाइब्रिड और CNG इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी।

मारुति विक्टोरिस SUV की आधिकारिक लॉन्च डेट अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन यह दिवाली से पहले शोरूम में आ सकती है। आगामी त्योहारी सीजन का लाभ उठाने के लिए कंपनी इसे नवरात्रि (22 सितंबर से 2 अक्टूबर) के आसपास लॉन्च कर सकती है। बुकिंग 11,000 रुपए की टोकन राशि पर शुरू हो चुकी है।

खरीदारों के लिए अच्छा विकल्प

यह SUV कुल 6 ट्रिम्स में उपलब्ध होगी LXI, VXI, ZXI, ZXI (O), ZXI+ और ZXI+ (O)। एंट्री-लेवल वेरिएंट LXI में भी 7-इंच टचस्क्रीन, 4.2-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, ब्लैक-आइवरी इंटीरियर, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, वॉइस असिस्टेंट, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, 6 एयरबैग्स, ABS के साथ ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, टायर रिपेयर किट, Isofix चाइल्ड सीट एंकर और थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपए होगी, जो बजट के प्रति खरीदारों के लिए अच्छा विकल्प साबित होगा।

एक्स-शोरूम कीमत

ZXI+ वेरिएंट में लेवल-2 ADAS, 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, 4 स्पीकर, हेड-अप डिस्प्ले, दो टाइप-C USB-C चार्जर, टेरेन मोड (AWD) और 17-इंच मशीन-कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। वहीं, ZXI+ (O) वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ भी शामिल होगा। इन फुल-लोडेड वेरिएंट्स की एक्स-शोरूम कीमत लगभग 18 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

वैल्यू-फॉर-मनी वेरिएंट

अधिकारिक कीमतों के खुलासे के बाद ही मारुति विक्टोरिस के सबसे ज्यादा वैल्यू-फॉर-मनी वेरिएंट का पता चलेगा। हालांकि, ZXI वेरिएंट पहले ही एक मजबूत विकल्प के रूप में उभर चुका है। इसमें 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, ब्लैक-आइवरी इंटीरियर अपहोल्स्ट्री, ऑटोमैटिक IRVM, ब्लैक-आउट 17-इंच अलॉय व्हील, LED हेडलैंप, DRL और फॉग लैंप जैसे फीचर्स उपलब्ध होंगे। 

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!