Edited By Radhika,Updated: 18 Sep, 2023 02:52 PM

बॉलीवुड सेलब्रिटीस को अक्सर लग्ज़री गाड़ियों की डिलीवरी लेते हुए या सवारी के दौरान स्पॉट किया जाता है। लग्जरी गाड़ियों की लिस्ट में मर्सिडीज की गाड़ियों नाम टॉप पर आता है। हाल ही में बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने नई नई मर्सिडीज-मेबैक...
ऑटो डेस्क: बॉलीवुड सेलब्रिटीस को अक्सर लग्ज़री गाड़ियों की डिलीवरी लेते हुए या सवारी के दौरान स्पॉट किया जाता है। लग्जरी गाड़ियों की लिस्ट में मर्सिडीज की गाड़ियों का नाम टॉप पर आता है। हाल ही में बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने नई नई मर्सिडीज-मेबैक GLS600 का स्वागत किया है। तापसी ने नई GLS600 को पैलेडियम सिल्वर शेड में खरीदा। इसे 2021 में पेश किया गया था और इसकी केवल 50 इकाइयां ही पेश की गई थी। तापसी के पास पहले भी मर्सिडीज-बेंज जीएलई है।
मर्सिडीज-मेबैक GLS600 केवल एक ही वेरिएंट में आती है और इसे यह एक सीबीयू के ज़रिए लाया गया है। डिज़ाइन की बात करें तो इसमें बी-पिलर पर क्रोम इंसर्ट, मेबैक लोगो दिया है। इंटीरियर में लेदर अपहोल्स्ट्री, एक इलेक्ट्रॉनिक पैनोरमिक स्लाइडिंग सनरूफ, हवादार मसाज सीटें, 8 एयरबैग, टीपीएमएस, 360-डिग्री कैमरा के साथ पार्किंग पैकेज, एक इलेक्ट्रॉनिक ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम, डाउनहिल स्पीड रेगुलेशन, ऑफ-रोड ड्राइविंग मोड जैसी सुविधाएं दी हैं।

पावर के लिए मेबैक जीएलएस 600 में 4.0-लीटर V8 इंजन मिलता है जिसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया है। यह इंजन 557 PS की पावर और 730 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हाइब्रिड सिस्टम पर अतिरिक्त 22 पीएस और 250 एनएम बूस्ट जोड़ता है। पावर को 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।