Tata Nexon खरीदने वाले दें ध्यान, 3 दिन के अंदर 2 बार पहुंची सर्विस सेंटर, ऑनर ने शेयर किया वीडियो

Edited By Updated: 27 Nov, 2023 01:47 PM

tata nexon buyers should pay attention reached service center twice

Tata nexon ने कुछ समय पहले भारतीय बाज़ार में एंट्री की थी। कंपनी ने इसे अपडेट करते हुए इसी साल 15 सितंबर को इसके फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया है। इस फेसलिफ्ट की शुरूआती कीमत 8.10 लाख रुपए है।

ऑटो डेस्क: अगर आप टाटा नेक्सॉन खरीदने के शौकीन हैं, तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, नेक्सॉन को लेकर सोशल मीडिया पर एक मामला सामने आया है। सूरज चंद्रन नाम के ग्राहक ने 3 दिन पहले यानि 22 नवंबर को नई नेक्सॉन की डिलीवरी ली थी। डिलीवरी के बाद से  उनकी शिकायत है कि कई बार कार का हॉर्न बजता रहता है। डिलीवरी के महज 3 दिनों के अंदर 2 बार सर्विस सेंटर जाने की नौबत आ गई है।

<

इसके अलावा कार के इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन ने भी काम करना बंद कर दिया है। इसके बाद कार को सर्विस सेंटर ले जाया गया है,जिसके बाद Nexon ने अपने आप हॉर्न बजाना शुरू कर दिया। इसे बंद करने के लिए कार मालिक ने बैटरी काट दी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस कार का हॉर्न अपने आप बज रहा है और कार मालिक सहायता के लिए इंतज़ार कर रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद इस पर लोगों ने अलग अलग प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।

 

PunjabKesari

 

Tata nexon ने कुछ समय पहले भारतीय बाज़ार में एंट्री की थी। कंपनी ने इसे अपडेट करते हुए इसी साल 15 सितंबर को इसके फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया है। इस फेसलिफ्ट की शुरूआती कीमत 8.10 लाख रुपए है।

PunjabKesari

बता दें कि नेक्सॉन कई सारे शानदार फीचर्स के साथ आती है। इसके टॉप वेरिएंट में 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन और एक समान आकार का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नीक, एक वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स, वॉयस-असिस्टेड सनरूफ जैसी सुविधाएं मिलती हैं। सुरक्षा के लिए स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, ईएससी, सभी यात्रियों के लिए तीन-पॉइंट सीट बेल्ट, आईएसओफिक्स के साथ-साथ आपातकालीन और ब्रेकडाउन कॉल शामिल हैं। कहा जा रहा है कि इससे पहले भी कई बार ग्राहकों को खराब वाहन डिलीवर हुए हैं। ऐसी स्थिति को रोकने का उपाय व्यापक प्री-डिलीवरी निरीक्षण या पीडीआई आयोजित करना है।

 

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!