60,760 रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुआ अपडेटेड HF Deluxe Black Canvas Edition

Edited By Updated: 03 Jun, 2023 12:31 PM

updated hf deluxe black canvas edition launched at rs 60 760

Hero motocorp ने अपडेटेड HF Deluxe Black Canvas Edition को लॉन्च कर दिया है। इस नए एडिशन मे नए फीचर्स और कलर ऑप्शन दिए हैं। इसे मार्केट में 60,760 रुपए की कीमत पर उतारा गया है।

ऑटो डेस्क: Hero motocorp ने अपडेटेड HF Deluxe Black Canvas Edition को लॉन्च कर दिया है। इस नए एडिशन मे नए फीचर्स और कलर ऑप्शन दिए हैं। इसे मार्केट में 60,760 रुपए की कीमत पर उतारा गया है। यह मॉडल 2 वेरिएंट्स-किक और सेल्फ स्टार्ट मे अवेलेबल होगा, जिनकी कीमत 60,760 रुपए और 66,408 रुपए है।

PunjabKesari

नई कलर स्कीम में- nexus Blue, Cnady Balzing Red, Heavy Grey With black और  Black With Sports Red दी गई है। इसके सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट में ट्य़ूबलैस औरi3S वेरिएंट में यूएसबी चार्जर दिया जाएगा। स्टैडर्ड तौर पर बाइक पर 5 साल की वारंटी भी मिल रही है।

 पावर के लिए इस बाइक में कैनवस के समान 97.2 सीसी का इंजन दिया है, जो 7.9 बीएचपी  की पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क मिलता है।  ट्रांसमिशन के लिए इसे 4-स्पीड गियरबाक्स से ज़ोड़ा गया है।  

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!