Amazon ने फिर की छंटनी, किस विभाग के कर्मचारियों पर गिरी गाज

Edited By Updated: 07 Jun, 2025 12:55 PM

amazon again laid off employees which department s employees

ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन ने एक बार फिर छंटनी का रुख अपनाया है। इस बार कंपनी ने अपने बुक्स डिवीजन, जिसमें गुडरीड्स रिव्यू प्लेटफॉर्म और किंडल यूनिट शामिल हैं, से 100 से कम कर्मचारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाया है। अमेजन का कहना है कि यह कदम...

बिजनेस डेस्कः ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन ने एक बार फिर छंटनी का रुख अपनाया है। इस बार कंपनी ने अपने बुक्स डिवीजन, जिसमें गुडरीड्स रिव्यू प्लेटफॉर्म और किंडल यूनिट शामिल हैं, से 100 से कम कर्मचारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाया है। अमेजन का कहना है कि यह कदम संचालन को अधिक कुशल बनाने और व्यवसायिक प्राथमिकताओं के अनुरूप संसाधनों का दोबारा वितरण करने के लिए उठाया गया है।

छंटनी की रफ्तार धीमी लेकिन लगातार

अमेजन के प्रवक्ता के अनुसार, "हम अपने बुक्स बिजनेस को ऑपरेशनल रूप से बेहतर बनाने और कंपनी की दीर्घकालिक रणनीति के अनुरूप ढालने के लिए कुछ पद समाप्त कर रहे हैं।" यह छंटनी अमेजन के उस व्यापक प्रयास का हिस्सा है, जिसके तहत कंपनी मैनजेरियल लेयर को छोटा करने और नौकरशाही खत्म करने पर फोकस कर रही है। इससे पहले डिवाइसेस और सर्विसेज, वंडरी पॉडकास्ट, स्टोर्स और कम्युनिकेशन टीम्स से भी कर्मचारियों की छंटनी की गई थी।

जहां छंटनी, वहीं भर्ती भी जारी

हालांकि एक ओर अमेजन छंटनी कर रहा है, वहीं दूसरी ओर कंपनी ने इस साल की पहली तिमाही में करीब 4,000 नई भर्तियां भी की हैं। यह आंकड़ा पिछली तिमाही के मुकाबले उल्लेखनीय है और यह दिखाता है कि अमेजन संचालन के पुनर्गठन के साथ-साथ रणनीतिक क्षेत्रों में निवेश भी कर रहा है।

10 बिलियन डॉलर का नया डेटा सेंटर प्रोजेक्ट

इस बीच अमेजन ने अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में एक बड़े डेटा सेंटर कैंपस के निर्माण की घोषणा की है। कंपनी इस परियोजना में लगभग $10 बिलियन का निवेश करेगी, जिससे 500 से अधिक नई नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है। यह केंद्र AI और क्लाउड कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करेगा।

रिचमंड काउंटी स्थित इस साइट पर 20 अत्याधुनिक बिल्डिंग्स बनेंगी, जिनका आकार 2 लाख से 2.25 लाख वर्गफीट तक होगा। यह कैंपस अमेजन की तकनीकी क्षमता को अगले स्तर पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!