गोल्ड लोन नियमों में बड़ा बदलाव, उछल गए इन कंपनियों के शेयर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Jun, 2025 01:05 PM

big change in gold loan rules shares of these companies jumped

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गोल्ड लोन को लेकर अंतिम दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं, जिससे इस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में सोमवार को जोरदार तेजी देखी गई। नए नियमों के अनुसार, ₹2.5 लाख तक के गोल्ड लोन पर LTV रेशियो 75% से बढ़ाकर 85% कर दिया गया...

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गोल्ड लोन को लेकर अंतिम दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं, जिससे इस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में सोमवार को जोरदार तेजी देखी गई। नए नियमों के अनुसार, ₹2.5 लाख तक के गोल्ड लोन पर LTV रेशियो 75% से बढ़ाकर 85% कर दिया गया है। इसके अलावा छोटे गोल्ड लोन के लिए क्रेडिट मूल्यांकन जरूरी नहीं होगा और दस्तावेज़ प्रक्रिया भी आसान होगी।

शेयरों में बढ़त

  • Muthoot Finance: 3.3% उछलकर ₹2,527
  • Manappuram Finance: 2.5% की बढ़त के साथ ₹253.90
  • IIFL Finance: 4.4% की उछाल के साथ ₹470.90

क्या किया है रिजर्व बैंक ने

RBI ने छोटे गोल्ड लोन पर नियमों को आसान कर दिया है। इससे NBFCs को काफी राहत मिलेगी। उम्मीद है कि इससे लोन का वितरण बढ़ेगा और लोन देने वाले सभी संस्थानों के बीच प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी। हालांकि, RBI के नए नियम अप्रैल 2026 से लागू होंगे। इन नियमों के तहत, 2.5 लाख रुपए से कम के गोल्ड लोन पर LTV की सीमा 85% होगी। साथ ही इन लोन के लिए अनिवार्य क्रेडिट मूल्यांकन की भी जरूरत नहीं होगी। इसका मतलब है कि अब छोटे गोल्ड लोन आसानी से मिल सकेंगे। लोन किस काम के लिए लिया गया है, इस पर भी ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाएगा। खासकर उन लोन पर जो Priority Sector Lending (PSL) के तहत आते हैं। RBI का मकसद है कि लोन जल्दी प्रोसेस हो और कागजी काम कम हो।

ब्रोकरेज फर्मों की राय

Motilal Oswal ने कहा कि अंतिम दिशानिर्देश पहले के ड्राफ्ट की तुलना में माइल्ड हैं, जिससे NBFCs को ज्यादा नुकसान नहीं होगा।

Emkay Global ने इसे "ब्लॉकबस्टर सीक्वल" बताते हुए कहा कि RBI का यह कदम NBFC सेक्टर में विश्वास का संकेत है और Q1FY26 से नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIMs) बढ़ने की संभावना है।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!