Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Jun, 2025 03:21 PM

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अमृत वृष्टि स्पेशल एफडी स्कीम पर ब्याज दरों में कटौती कर दी है, जिससे फिक्स्ड डिपॉजिट करने वाले निवेशकों को झटका लगा है। नई ब्याज दरें 15 जून 2025 से लागू होंगी। हालांकि, अन्य...
बिजनेस डेस्कः देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अमृत वृष्टि स्पेशल एफडी स्कीम पर ब्याज दरों में कटौती कर दी है, जिससे फिक्स्ड डिपॉजिट करने वाले निवेशकों को झटका लगा है। नई ब्याज दरें 15 जून 2025 से लागू होंगी। हालांकि, अन्य सामान्य एफडी योजनाओं की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कितना घटा ब्याज?
अमृत वृष्टि योजना में 444 दिनों की अवधि के लिए अब ब्याज दर 6.85% से घटाकर 6.60% कर दी गई है। यह कटौती 25 बेसिस प्वाइंट (bps) की गई है।
सीनियर और सुपर सीनियर सिटीजन के लिए क्या है नई दर?
- सीनियर सिटीजन (60 वर्ष या उससे अधिक) को अब 7.10% सालाना ब्याज मिलेगा।
- सुपर सीनियर सिटीजन (80 वर्ष या उससे अधिक) को 7.20% की ब्याज दर मिलेगी, जिसमें 10 बीपीएस का अतिरिक्त लाभ शामिल है।
समय से पहले एफडी तोड़ने पर पेनल्टी
- 5 लाख रुपए तक की एफडी: समय से पहले तोड़ने पर 0.50% जुर्माना।
- 5 लाख से 3 करोड़ रुपए तक की एफडी: तोड़ने पर 1% जुर्माना।
ब्याज दरों में कटौती का कारण?
हाल ही में RBI की जून नीति बैठक में रेपो रेट में 50 बीपीएस की कटौती की गई थी। इसके बाद ICICI Bank, HDFC Bank और Canara Bank जैसे निजी और सरकारी बैंकों ने भी अपनी एफडी दरों में कमी की है। इसी कड़ी में अब SBI ने भी कदम उठाया है।