मिडिल ईस्ट संकट से क्रिप्टो बाजार में भूचाल, $1 लाख के नीचे फिसला BitCoin

Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Jun, 2025 01:42 PM

bitcoin slips below 1 lakh middle east crisis causes tremor in crypto market

पश्चिम एशिया में इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते युद्ध का प्रभाव अब क्रिप्टोकरेंसी बाजार पर भी स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन हाल ही में दो महीने के उच्चतम स्तर पर था लेकिन अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर...

बिजनेस डेस्कः पश्चिम एशिया में इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते युद्ध का प्रभाव अब क्रिप्टोकरेंसी बाजार पर भी स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन हाल ही में दो महीने के उच्चतम स्तर पर था लेकिन अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हमलों के बाद यह पहली बार $1 लाख के नीचे फिसल गया।

बिटकॉइन की चाल और दबाव

CoinMarketCap के अनुसार, बिटकॉइन की कीमत आज इंट्राडे में $98,286.21 तक गिर गई थी। हालांकि दिन के अंत तक इसमें थोड़ी रिकवरी देखने को मिली और यह $101,858.92 पर कारोबार करता दिखा। पिछले 7 दिनों में बिटकॉइन 5% कमजोर हुआ है। एक महीने पहले, 22 मई 2025 को यह अपने ऑलटाइम हाई $111,970.17 पर पहुंचा था।

Ethereum को भी झटका

बाजार पूंजीकरण में दूसरे नंबर की क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम (Ethereum) भी इस तनाव से अछूता नहीं रहा। यह सात दिनों में लगभग 16% गिरकर $2200 के नीचे आ गया है।

ऑपरेशन राइजिंग लायन का असर

इस गिरावट के पीछे सबसे बड़ा कारण है अमेरिका द्वारा शुरू किया गया "ऑपरेशन राइजिंग लायन", जिसके तहत ईरान के न्यूक्लियर और मिलिट्री ठिकानों पर हमला किया गया। इससे वैश्विक निवेशकों में डर का माहौल बन गया और जोखिम वाले असेट्स से पैसा निकलने लगा।

विशेषज्ञों की राय

CIFDAQ के फाउंडर और चेयरमैन हिमांशु मराड़िया का कहना है कि यह हमला बाजारों के लिए एक झटका साबित हुआ है और बिटकॉइन 6 हफ्ते बाद $1 लाख के अहम सपोर्ट लेवल के नीचे आ गया।

CoinSwitch मार्केट डेस्क के अनुसार, वर्तमान में बिटकॉइन का मजबूत सपोर्ट $98,200 के आसपास है। यदि भू-राजनीतिक तनाव और बढ़ता है तो यह $94,000-$98,000 के दायरे में फिसल सकता है।

हालांकि, डेली चार्ट पर 'इनवर्स हेड एंड शोल्डर्स' जैसा बुलिश पैटर्न बनता दिख रहा है। यदि तनाव कम होता है और बाजार स्थिरता की ओर लौटते हैं, तो बिटकॉइन में $135,000 तक की तेजी की संभावना बनी हुई है।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!