क्रिप्टो मार्केट में हलचल, Bitcoin ने फिर पकड़ी रफ्तार, पहुंचा $90,000 के पार

Edited By Updated: 29 Dec, 2025 02:02 PM

crypto market is buzzing bitcoin has picked up pace again surpassing 90 000

हाल ही में आई बड़ी गिरावट के बाद बिटकॉइन ने फिर से तेजी दिखाई है। एशिया ट्रेडिंग में सोमवार को बिटकॉइन में अचानक उछाल आया और $90,000 का स्तर पार किया। क्रिप्टो बाजार में सोमवार की तेजी ने निवेशकों की उम्मीदें फिर से जगाईं। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के...

बिजनेस डेस्कः हाल ही में आई बड़ी गिरावट के बाद बिटकॉइन ने फिर से तेजी दिखाई है। एशिया ट्रेडिंग में सोमवार को बिटकॉइन में अचानक उछाल आया और $90,000 का स्तर पार किया। क्रिप्टो बाजार में सोमवार की तेजी ने निवेशकों की उम्मीदें फिर से जगाईं। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, सिंगापुर में बिटकॉइन में 3.1% तक की तेजी दर्ज की गई और यह $90,200 के ऊपर पहुंच गया। दूसरी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर में भी 4% का उछाल आया और यह $3,000 के पार पहुंच गई।

यह भी पढ़ें: चीन से आई खबर...और साल खत्म होने से पहले ही चांदी ने बना दिया रिकॉर्ड, सोना फिसला

‘संता रैली’ से चूक के बाद नई उम्मीद

अमेरिका का S&P 500 इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हो रहा था लेकिन बिटकॉइन पीछे रह गया था। इसे बाजार में ‘संता रैली’ की चूक कहा जाता है। अक्टूबर से क्रिप्टो बाजार दबाव में था, जब 19 बिलियन डॉलर के लिवरेज्ड पोजीशन्स लिक्विड हो गए थे। अब सोमवार को आई तेजी यह संकेत देती है कि निवेशक पुरानी गिरावट को भूलकर फिर सक्रिय हो रहे हैं।

छोटे निवेशक बढ़ा रहे हिस्सेदारी

रिटेल निवेशक धीरे-धीरे बाजार में लौट रहे हैं। रिजर्व वन इंक के मुख्य निवेश अधिकारी सेबेस्टियन बी के अनुसार, सोमवार की तेजी मुख्य रूप से छोटे निवेशकों द्वारा फ्यूचर्स मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ाने का नतीजा है। क्रिप्टोक्वॉन्ट के डेटा के मुताबिक, बिटकॉइन फंडिंग रेट 18 अक्टूबर के बाद उच्चतम स्तर पर है, जिससे फ्यूचर्स में तेजी के सौदों की मांग बढ़ी है।

यह भी पढ़ें: Silver ETFs Returns: चांदी की चमक से निवेशक मालामाल, सिल्वर ETFs ने दिया बंपर रिटर्न

ट्रंप और क्रिप्टो फ्रेंडली नीतियां

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को क्रिप्टो-फ्रेंडली माना जाता है। उनकी नीतियों से उद्योग में उम्मीदें बनी हैं। बावजूद इसके, बिटकॉइन साल 2025 में लगभग 4% नीचे है और $1,26,251 के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने के लिए बाजार को लंबा सफर तय करना है।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!