Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Dec, 2025 05:42 PM

शेयर बाजार में बीते कुछ सत्रों की तेजी के बाद आज कारोबार सुस्त नजर आया और प्रमुख इंडेक्स अपने पिछले बंद स्तरों के आसपास ही घूमते दिखे। दिसंबर महीने में लगातार उतार-चढ़ाव के बीच ट्रेडर्स फिलहाल सतर्क रुख अपनाए हुए हैं। खास बात यह है कि इस हफ्ते शेयर...
बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में बीते कुछ सत्रों की तेजी के बाद आज कारोबार सुस्त नजर आया और प्रमुख इंडेक्स अपने पिछले बंद स्तरों के आसपास ही घूमते दिखे। दिसंबर महीने में लगातार उतार-चढ़ाव के बीच ट्रेडर्स फिलहाल सतर्क रुख अपनाए हुए हैं। खास बात यह है कि इस हफ्ते शेयर बाजार में सिर्फ 4 दिन ही कारोबार होगा, क्योंकि एक दिन बाजार पूरी तरह बंद रहेगा।
दिसंबर में बाजार की अस्थिरता और छुट्टियों के चलते ट्रेडर्स अपनी रणनीतियों में खास एहतियात बरत रहे हैं। बाजार बंद रहने के दौरान किसी भी तरह के सौदे नहीं हो पाते, जिससे जोखिम बढ़ जाता है। यही वजह है कि मौजूदा उतार-चढ़ाव के माहौल में छुट्टियां भी ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी का अहम हिस्सा बन गई हैं।
कब बंद रहेंगे शेयर बाजार
बीएसई की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 25 दिसंबर 2025 (गुरुवार) को क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा। इस दिन इक्विटी के साथ-साथ करेंसी डेरिवेटिव, कमोडिटी डेरिवेटिव और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट (EGR) सेगमेंट में भी कोई कारोबार नहीं होगा। यह साल 2025 की आखिरी शेयर बाजार छुट्टी होगी। इसके बाद साल के बचे हुए सभी कारोबारी दिनों में बाजार सामान्य रूप से खुले रहेंगे।
आगे किन बातों पर रहेगी नजर
आमतौर पर क्रिसमस के आसपास वैश्विक बाजारों में सुस्ती देखी जाती है लेकिन इस बार स्थिति थोड़ी अलग हो सकती है। छुट्टी से ठीक पहले अमेरिकी अर्थव्यवस्था से जुड़े अहम आंकड़े आने वाले हैं, जिनका असर वैश्विक बाजारों के साथ भारतीय बाजारों की दिशा पर भी पड़ सकता है।
24 दिसंबर, बुधवार को अमेरिका के जॉबलेस क्लेम्स के आंकड़े जारी होंगे। ये आंकड़े भारतीय बाजार बंद होने के बाद आएंगे लेकिन अमेरिकी बाजारों की प्रतिक्रिया अगले कारोबारी सत्र में घरेलू बाजार पर असर डाल सकती है।
इस बीच घरेलू शेयर बाजार एक बार फिर उन अहम स्तरों के करीब पहुंच गया है, जहां से दिसंबर में कई बार गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में इन स्तरों पर ट्रेडर्स बेहद सतर्क नजर आ रहे हैं। ऊपरी स्तरों के टूटने पर नई तेजी की उम्मीद बनी हुई है, हालांकि अब तक हर तेजी पर मुनाफावसूली हावी रही है।