बॉन्ड आधारित म्यूचुअल फंड से सितंबर महीने में हुई 1.02 लाख करोड़ रुपए की निकासी

Edited By Updated: 22 Oct, 2025 04:12 PM

bond based mutual funds saw withdrawals of 1 02 lakh crore september

निश्चित आय वाले बॉन्ड आधारित म्यूचुअल फंड योजनाओं से सितंबर महीने में 1.02 लाख करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी हुई। बड़े संस्थागत निवेशकों की निकासी इसकी प्रमुख वजह रही। म्यूचुअल फंड उद्योग के निकाय एम्फी की तरफ से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।...

नई दिल्लीः निश्चित आय वाले बॉन्ड आधारित म्यूचुअल फंड योजनाओं से सितंबर महीने में 1.02 लाख करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी हुई। बड़े संस्थागत निवेशकों की निकासी इसकी प्रमुख वजह रही। म्यूचुअल फंड उद्योग के निकाय एम्फी की तरफ से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। अगस्त में इन फंड योजनाओं से 7,980 करोड़ रुपए की निकासी दर्ज की गई थी जबकि जुलाई में 1.07 लाख करोड़ रुपए का निवेश आया था। 

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले महीने ऋण या बॉन्ड में निवेश करने वाली 16 में से 12 एमएफ श्रेणियों में शुद्ध निकासी दर्ज की गई। इनमें लिक्विड फंड योजनाओं से 66,042 करोड़ रुपए, मनी मार्केट फंड से 17,900 करोड़ रुपए और बेहद कम अवधि वाले फंड से 13,606 करोड़ रुपए की निकासी शामिल है। मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया में विश्लेषक नेहाल मेश्रराम ने कहा कि यह निकासी मुख्यतः सितंबर तिमाही के अंत की नकदी जरूरतों और अग्रिम कर भुगतान से जुड़ी संस्थागत निकासी का नतीजा है।

बड़े पैमाने पर निकासी होने से ऋण आधारित फंड योजनाओं की प्रबंधन-अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) सितंबर अंत तक घटकर 17.8 लाख करोड़ रुपए रह गईं, जो अगस्त में 18.71 लाख करोड़ रुपए थीं। वहीं, इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं में सितंबर महीने के दौरान 30,421 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश हुआ, जो अगस्त के 33,430 करोड़ रुपए से नौ प्रतिशत कम है। 
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!