Edited By jyoti choudhary,Updated: 15 Nov, 2024 04:50 PM
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सह-संस्थापक और अनुभवी निवेशक रामदेव अग्रवाल ने बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने भविष्यवाणी की कि विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) जब भारतीय बाजारों में लौटेंगे तो निफ्टी इंडेक्स 30,000 तक पहुंच सकता है। गुरुवार को एक...
बिजनेस डेस्कः मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सह-संस्थापक और अनुभवी निवेशक रामदेव अग्रवाल ने बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने भविष्यवाणी की कि विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) जब भारतीय बाजारों में लौटेंगे तो निफ्टी इंडेक्स 30,000 तक पहुंच सकता है। गुरुवार को एक सम्मेलन में उन्होंने भारतीय शेयर बाजार को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण साझा किया।
यह भी पढ़ें: Reason of Market Falling: बार-बार गिरावट का सामना क्यों कर रहा है शेयर बाजार? जानें चौंकाने वाली वजह
चीन में निवेश का रुख, भारत से FII का आउटफ्लो
पिछले कुछ समय में विदेशी निवेशकों ने चीन का रुख किया है, जो कि अपनी अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए बड़े प्रोत्साहन पैकेज दे रहा है। इस कारण भारतीय बाजारों से पैसा निकलकर चीनी बाजारों में जा रहा है, जो भारतीय बाजारों में गिरावट का एक बड़ा कारण है। हालांकि अग्रवाल का मानना है कि यह प्रवृत्ति अस्थायी है और FII की भारत में वापसी भी तय है।
भारत की मजबूत स्थिति और भरोसेमंद बाजार
अग्रवाल ने अमेरिका के बाद भारत को सबसे भरोसेमंद वैश्विक बाजार के रूप में देखा। उनके अनुसार, भारत की मजबूत आर्थिक नींव और ऊंची कंपाउंडिंग क्षमता विदेशी निवेशकों को फिर से आकर्षित करेगी। अग्रवाल का मानना है कि FII की वापसी से निफ्टी में धमाकेदार वृद्धि होगी।
यह भी पढ़ें: Gold Price Drop: 7 दिन में 4700 रुपए सस्ता हुआ सोना, दिल्ली-चेन्नई सहित इन शहरों में देखें क्या 22k और 24k Gold Price
निवेशकों को सलाह
अग्रवाल ने भारतीय निवेशकों को सलाह दी है कि वे बाजार के उतार-चढ़ाव से घबराने के बजाय अपने निवेश को बरकरार रखें। उनके अनुसार, भारत की ऊंची कंपाउंडिंग क्षमता लंबे समय में बेहतर रिटर्न दे सकती है। उन्होंने 45 साल के अपने अनुभव के आधार पर कहा कि लंबी अवधि का दृष्टिकोण रखने वाले निवेशकों को लाभ होता है।
अनुभवी निवेशक रमेश दमानी ने भी कंपाउंडिंग की महत्ता को रेखांकित किया और युवा निवेशकों को निवेश बनाए रखने की सलाह दी। उनके अनुसार, 'कंपाउंडिंग का जादू एक पीढ़ी को गरीबी से अमीरी तक पहुंचा सकता है, बशर्ते इसे लगातार बनाए रखा जाए।'