कई देशों में ब्याज दरें बढ़ने से क्रूड ऑयल धड़ाम, 80 डॉलर के नीचे आई कीमत

Edited By Updated: 24 Sep, 2022 10:47 AM

crude oil boom due to increase in interest rates in many countries

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के बाद बैंक ऑफ इंग्लैंड और स्विस बैंक द्वारा ब्याज दरों में किए गए इजाफे का असर क्रूड ऑयल पर पड़ा है। कई देशों द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी से वैश्विक मंदी को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। इससे निवेशकों को तेल की

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के बाद बैंक ऑफ इंग्लैंड और स्विस बैंक द्वारा ब्याज दरों में किए गए इजाफे का असर क्रूड ऑयल पर पड़ा है। कई देशों द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी से वैश्विक मंदी को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। इससे निवेशकों को तेल की डिमांग घटने की आशंका है। इसका सीधा असर क्रूड ऑयल की कीमतों पर पड़ा है। हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन शुक्रवार को ब्रेंट ऑयल 4.21 फीसदी या 3.81 डॉलर की भारी गिरावट के साथ 86.65 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं, क्रूड ऑयल WTI 80 डॉलर के नीचे आ गया है। इसका वायदा भाव शुक्रवार को 4.86 फीसदी या 4.06 डॉलर की भारी गिरावट के साथ 79.43 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। क्रूड ऑयल की कीमतों में इस भारी गिरावट के बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें पिछले करीब 4 महीने से कम नहीं हुई हैं।

कब हुआ था कीमतों में आखिरी बदलाव

बीती 22 मई को सरकार ने पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कमी का फैसला किया था। इससे दिल्ली में पेट्रोल का दाम घट कर 96.72 रुपए पर आ गया था। डीजल की बात करें, तो 22 मई को दिल्ली में इसकी कीमतों में 7.35 रुपए की कमी हुई थी। उसके बाद इसका दाम घट कर 89.62 रुपए प्रति लीटर पर आ गया था।

दिल्ली में पेट्रोल-डीजल का भाव

देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए और डीजल की कीमत 89.62 रुपए प्रति लीटर पर बनी हुई है। मायानगरी मुंबई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल की कीमत 94.24 रुपए प्रति लीटर पर बनी हुई है। वहीं, कोलकाता में शनिवार को पेट्रोल 106.03 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!