Crypto Crash! क्रिप्टो मार्केट में हाहाकारः 4 महीने बाद Bitcoin $1 लाख से नीचे

Edited By Updated: 05 Nov, 2025 01:44 PM

crypto crash crypto market panic bitcoin below 100 000 after 4 months

ग्लोबल मार्केट में बिकवाली की लहर अब क्रिप्टो तक पहुंच गई है। शेयर बाजार और गोल्ड के बाद अब Bitcoin भी दबाव में आ गया है। मंगलवार को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी चार महीने बाद पहली बार $1 लाख (करीब ₹84 लाख) के नीचे फिसल गई। Bitcoin लगभग 5%...

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल मार्केट में बिकवाली की लहर अब क्रिप्टो तक पहुंच गई है। शेयर बाजार और गोल्ड के बाद अब Bitcoin भी दबाव में आ गया है। मंगलवार को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी चार महीने बाद पहली बार $1 लाख (करीब ₹84 लाख) के नीचे फिसल गई। Bitcoin लगभग 5% गिरकर $99,966 तक पहुंच गया। इसके साथ ही Ethereum में भी भारी गिरावट दिखी और यह 9% टूटकर $3,275 के आसपास कारोबार कर रहा है।

क्यों टूटा क्रिप्टो मार्केट?

विशेषज्ञों के मुताबिक, यह गिरावट केवल क्रिप्टो की नहीं, बल्कि रिस्क वाले एसेट्स से निवेशकों की दूरी का नतीजा है।

  • AI स्टॉक्स में भारी मुनाफावसूली हुई
  • Nasdaq इंडेक्स 1% से ज्यादा टूटा
  • AI कंपनी Palantir के शेयर 8% गिर गए

चूंकि AI स्टॉक्स और क्रिप्टो में निवेश करने वाले निवेशक बड़ी संख्या में एक ही हैं, इसलिए एक मार्केट का असर दूसरे पर भी पड़ा।

मार्केट में घबराहट बढ़ी 

Ethereum प्लेटफॉर्म Codex के फाउंडर Haonan Li ने कहा -मार्केट थक गया है। चाहे stablecoin ग्रोथ हो या Bitcoin को ‘डिजिटल गोल्ड’ मानना इन सब बातों का असर अब नहीं हो रहा। बुरी खबरें बहुत बुरी साबित हो रही हैं और अच्छी खबरों का कोई असर नहीं।

रिटेल इन्वेस्टर्स नहीं कर रहे ‘Buy on Dip’ Compass Point के एनालिस्ट Ed Engel का कहना है कि इस बार रिटेल इन्वेस्टर्स डिप में खरीदारी नहीं कर रहे हैं।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!