स्पाइसजेट ने दिया एक पर एक टिकट मुफ्त का ऑफर, DGCA ने सेल पर लगा दी रोक

Edited By Updated: 04 Aug, 2020 10:42 AM

dgca instructs spicejet to stop sale one ticket was getting free

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने निजी एयरलाइंस स्पाइसजेट को सोमवार से शुरू हुई उसकी पांच दिन की टिकट सेल रोकने के निर्देश दिए हैं। इसकी वजह देश में घरेलू उड़ानों को 25 मई के बाद फिर से शुरू किए जाने

बिजनेस डेस्कः नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने निजी एयरलाइंस स्पाइसजेट को सोमवार से शुरू हुई उसकी पांच दिन की टिकट सेल रोकने के निर्देश दिए हैं। इसकी वजह देश में घरेलू उड़ानों को 25 मई के बाद फिर से शुरू किए जाने के बाद से सरकार का हवाई यात्रा किराए पर सीमा तय करना है। स्पाइसजेट ने सोमवार की सुबह में एक प्रेस विज्ञप्ति में पांच दिन की ‘एक पर एक टिकट मुफ्त’ सेल घोषणा की थी।

PunjabKesari

स्पाइसजेट ने कल की थी सेल की घोषणा
इसके तहत कंपनी ने एकतरफा घरेलू यात्रा के लिए 899 रुपए के न्यूनतम आधार किराए पर टिकट की पेशकश की है। इस टिकट पर कर अलग से देय है। विज्ञप्ति के मुताबिक सेल के दौरान टिकट खरीदने वाले ग्राहकों को अधिकतम 2,000 रुपए मूल्य का एक प्रोत्साहन कूपन मिलेगा। इसका उपयोग वे भविष्य की यात्राओं में कर सकेंगे। डीजीसीए ने सोमवार दोपहर को सरकार के किराए सीमा तय करने के आदेश पर ध्यान दिलाते हुए स्पाइसजेट को उसकी सेल रोकने के निर्देश दिए।

PunjabKesari

क्या कहा स्पाइसजेट ने 
सरकार ने अपने आदेश में सबसे कम दूरी की उड़ानों के लिए न्यूनतम 2,000 रुपए का किराया तय किया है। इस बारे में स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम पहले ही डीजीसीए के दिर्शानिर्देशों का पालन कर रहे हैं।’’ नागर विमानन मंत्रालय ने देश में 25 मई से हवाई यात्रा को शुरू करने से पहले 21 मई को एयरलाइंस के लिए घरेलू हवाई यात्रा किराए की सीमा तय करने का आदेश जारी किया था।

PunjabKesari

बनाई हैं ये 7 श्रेणियां
इसके लिए सात श्रेणियां बनाई गई थी। किराया सीमित रखने की समयसीमा पहले 24 अगस्त तक तय की गई थी जिसे बाद में बढ़ाकर 24 नवंबर कर दिया गया। इसके तहत पहली श्रेणी में 40 मिनट या उससे कम समय की उड़ानों को रखा गया। इसके लिए न्यूनतम किराया 2,000 रुपये और अधिकतम 6,000 रुपए तय किया गया। इसी तरह 40 से 60 मिनट की उड़ान के लिए 2,500-7,500 रुपए, 60-90 मिनट के लिए 3,000-9,000 रुपए, 90-120 मिनट के लिए 3,500 रुपए-10,000 रुपए, 120-150 मिनट के लिए 4,500-13,000 रुपए, 150-180 मिनट के लिए 5,500-15,700 रुपए और 180-210 मिनट की उड़ान के लिए 6,500 से 18,600 रुपए की सीमा तय की गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!