दूरसंचार विभाग ने वोडाफोन आइडिया को भेजा नोटिस, लाइसेंस फीस जमा नहीं करने का आरोप

Edited By Updated: 10 Apr, 2021 12:44 PM

dot sent notice to vodafone idea alleging non submission of license fee

दूरसंचार विभाग ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के लिए कुछ सर्किलों में लाइसेंस शुल्क का भुगतान नहीं करने के लिए वोडाफोन आइडिया लि. (वीआईएल) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। विभाग की ओर 7 अप्रैल को जारी नोटिस में कहा गया है

बिजनेस डेस्कः दूरसंचार विभाग ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के लिए कुछ सर्किलों में लाइसेंस शुल्क का भुगतान नहीं करने के लिए वोडाफोन आइडिया लि. (वीआईएल) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। विभाग की ओर 7 अप्रैल को जारी नोटिस में कहा गया है कि कंपनी ने 2020-21 की चौथी तिमाही के लिए बिहार, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश (पूर्व), ओड़िशा के साथ राष्ट्रीय लंबी दूरी के लाइसेंस शुल्क का 25 मार्च तक भुगतान नहीं किया है। इस बारे में वोडाफोन आइडिया को भेजे ई-मेल का जवाब नहीं मिला। 

यह भी पढ़ें- विदेशी मुद्रा: देश के भंडार में कमी, 34 अरब डॉलर से ज्यादा हुआ स्वर्ण भंडार

हालांकि, कंपनी से जुड़े सूत्रों ने कहा कि मार्च, 2021 को समाप्त तिमाही के लिए लाइसेंस शुल्क और स्पेक्ट्रम प्रयोग शुल्क का भुगतान पिछले महीने कर कर दिया गया है। भुगतान में यदि कोई अंतर है, तो उसे भी निर्धारित समयसीमा में पूरा कर दिया जाएगा। पीटीआई के पास उपलब्ध नोटिस की प्रति के अनुसार इसमें कहा गया है कि 12 अप्रैल, 2021 तक लाइसेंस करार के संबंधित प्रावधानों को पूरा नहीं करने के लिए क्यों न कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। 

यह भी पढ़ें- महामारी का असर: Fuel डिमांड में बड़ी गिरावट, 21 साल में पहली बार घटी खपत

दूरसंचार कंपनियों को प्रत्येक वित्त वर्ष में तिमाही आधार पर लाइसेंस शुल्क का भुगतान करना होता है। पहली तीन तिमाहियों के लिए लाइसेंस शुल्क का भुगतान संबंधित तिमाही समाप्त होने के 15 दिन के अंदर करना होता है। चौथी तिमाही के लिए लाइसेंस शुल्क का भुगतान 25 मार्च तक करना होता है।

यह भी पढ़ें- जैक मा पर चीन की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, Alibaba पर लगाया 2.78 अरब डॉलर का जुर्माना 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!