Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Jun, 2025 04:47 PM

भारत में ड्राई फ्रूट्स और नट्स की कीमतें और बढ़ सकती हैं। व्यापारियों ने आशंका जताई है कि ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के कारण अफगानिस्तान और ईरान से होने वाली आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। भारत में अधिकांश बादाम, अंजीर, पिस्ता और किशमिश जैसे...
बिजनेस डेस्कः Dry Fruits: भारत में ड्राई फ्रूट्स और नट्स की कीमतें और बढ़ सकती हैं। व्यापारियों ने आशंका जताई है कि ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के कारण अफगानिस्तान और ईरान से होने वाली आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। भारत में अधिकांश बादाम, अंजीर, पिस्ता और किशमिश जैसे सूखे मेवे इन्हीं देशों से आते हैं।
पहले से ही इन उत्पादों की कीमतों में 15% से 100% तक की बढ़ोतरी हो चुकी है, जिसकी एक वजह पाकिस्तान के रास्ते ट्रांसपोर्ट पर रोक लगना है। यह रोक 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लगी थी।
उद्योग से जुड़े लोगों ने सरकार से ईरान के जरिए आने वाले माल पर टैक्स की स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। जानकारों के मुताबिक, ईरान-इजरायल संघर्ष लंबा खिंच सकता है और अगर ऐसा हुआ तो सूखे मेवों की कीमतें और चढ़ सकती हैं।
इसका असर आम उपभोक्ताओं पर पड़ेगा, जिन्हें त्योहारों या नियमित उपयोग के लिए इन उत्पादों को अधिक दामों पर खरीदना पड़ेगा।