Festive Season में खर्च का टूटेगा रिकॉर्ड! त्योहारों से शादियों तक 14 लाख करोड़ की खरीदारी का अनुमान

Edited By Updated: 06 Oct, 2025 04:21 PM

festive season spending will shatter records from festivals to weddings

इस बार का फेस्टिव सीजन भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए रिकॉर्ड तोड़ साबित हो सकता है। बैंक ऑफ बड़ौदा की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इस त्योहारी सीजन में कुल उपभोक्ता खर्च 12 लाख करोड़ से 14 लाख करोड़ रुपए के बीच पहुंच सकता है, जो अब तक का सबसे बड़ा...

बिजनेस डेस्कः इस बार का फेस्टिव सीजन भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए रिकॉर्ड तोड़ साबित हो सकता है। बैंक ऑफ बड़ौदा की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इस त्योहारी सीजन में कुल उपभोक्ता खर्च 12 लाख करोड़ से 14 लाख करोड़ रुपए के बीच पहुंच सकता है, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा होगा। रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में जीएसटी दरों में की गई कटौती ने बाजार में मांग को और बढ़ावा दिया है।

शादियों पर खर्च में बड़ा इजाफा

रिपोर्ट का अनुमान है कि इस खर्च का सबसे बड़ा हिस्सा शादियों से जुड़ा होगा। भारत में हर साल करीब 1 करोड़ शादियां होती हैं, जिनमें से लगभग 60% अक्टूबर से दिसंबर के बीच होती हैं। इसी कारण अनुमान लगाया गया है कि सिर्फ विवाह समारोहों पर 4.5 लाख करोड़ से 5 लाख करोड़ रुपए तक का खर्च हो सकता है। शादियों के साथ ही ज्वेलरी, कपड़े, होटल, ट्रैवल और इवेंट मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों को भारी लाभ मिलने की उम्मीद है।

इन सेक्टर्स में दिखेगी सबसे ज्यादा रौनक

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की आर्थिक वृद्धि अब भी घरेलू खपत (domestic consumption) पर टिकी हुई है। फेस्टिव सीजन में उपभोग बढ़ने से ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ा, एफएमसीजी और ट्रैवल सेक्टर में बिक्री में जबरदस्त उछाल आ सकता है। इसके अलावा, गिफ्टिंग, डेकोर और क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स (QSR) सेगमेंट को भी जबरदस्त फायदा होने की संभावना है।

व्यापारी संगठन का अनुमान

दूसरी ओर, कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने अनुमान लगाया है कि इस साल दिवाली का कुल व्यापार करीब ₹4.75 लाख करोड़ का रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार —

  • 13% खर्च फूड प्रोडक्ट्स और किराना पर
  • 12% वस्त्र व परिधान पर
  • 8% इलेक्ट्रॉनिक्स पर
  • 4% मिठाई-नमकीन पर और बाकी खर्च होम डेकोर, फर्नीचर, किचनवेयर, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रैवल सेक्टर में बंटेगा।
     
IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!