Ganesh Chaturthi 2023: आज बंद रहेंगे शेयर बाजार, NSE और BSE में नहीं होगा कामकाज

Edited By Updated: 19 Sep, 2023 10:48 AM

ganesh chaturthi 2023 stock markets will remain closed today

गणेश चतुर्थी के मौके पर आज (19 सितंबर 2023) को भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे। दोनों प्रमुख स्‍टॉक एक्‍सचेंज NSE और BSE में कामकाज नहीं होगा। इक्विटी, डेरिवेटिव्‍स और SLB समेत सभी सेगमेंट बंद रहेंगे। इसके अलावा, मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) दिन के...

नई दिल्लीः गणेश चतुर्थी के मौके पर आज (19 सितंबर 2023) को भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे। दोनों प्रमुख स्‍टॉक एक्‍सचेंज NSE और BSE में कामकाज नहीं होगा। इक्विटी, डेरिवेटिव्‍स और SLB समेत सभी सेगमेंट बंद रहेंगे। इसके अलावा, मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) दिन के पहले हॉफ के लिए बंद रहेगा लेकिन शाम के सेशन के लिए 5 बजे से खुलेगा। पूरे कैलेंडर ईयर की बात करें, तो 2023 में बाजार में 15 छुट्टियां हैं, जो पिछले साल से 2 ज्‍यादा हैं।

हफ्ते के पहले दिन लाल निशान में रहे बाजार

शेयर बाजार सोमवार (18 सितंबर) को कारोबारी हफ्ते के पहले दिन लाल निशान में बंद हुए। बाजार के प्रमुख इंडेक्स गिरकर बंद हुए हैं। BSE सेंसेक्स 241 अंक नीचे 67,596 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 59 अंकों की गिरावट के साथ 20,133 पर आ गया।

शेयर बाजार में दबाव मेटल, रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से बना। बाजार का दिग्गज शेयर HDFC Bank का शेयर सवा फीसदी टूटा। Hindalco भी 2% गिरकर बंद हुआ जबकि पावरग्रिड का शेयर 3% चढ़ा। कल BSE सेंसेक्स 319 अंक चढ़कर 67,838 पर बंद हुआ था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!