Stock Crashed: शानदार रिटर्न देने वाला मल्टीबैगर शेयर औंधे मुंह गिरा, जानें वजह

Edited By Updated: 09 Jan, 2026 01:57 PM

multibagger stock that delivered spectacular returns has crashed

BSE 500 में शामिल मिडकैप मल्टीबैगर स्टॉक Elecon Engineering में शुक्रवार, 9 जनवरी को तेज बिकवाली देखने को मिली। लंबे समय में निवेशकों को शानदार रिटर्न देने वाला यह शेयर कंपनी के कमजोर तिमाही नतीजों के बाद दबाव में आ गया। दिन के कारोबार के दौरान...

बिजनेस डेस्कः BSE 500 में शामिल मिडकैप मल्टीबैगर स्टॉक Elecon Engineering में शुक्रवार, 9 जनवरी को तेज बिकवाली देखने को मिली। लंबे समय में निवेशकों को शानदार रिटर्न देने वाला यह शेयर कंपनी के कमजोर तिमाही नतीजों के बाद दबाव में आ गया। दिन के कारोबार के दौरान Elecon Engineering का शेयर 15.81% गिरकर ₹423 के निचले स्तर तक पहुंच गया। सुबह करीब 10 बजे शेयर 13.30% की गिरावट के साथ ₹435.65 पर ट्रेड करता नजर आया।

कमजोर Q3 नतीजों से टूटा शेयर

औद्योगिक गियर सॉल्यूशंस बनाने वाली इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही (Q3 FY26) में शुद्ध मुनाफे में 33% की गिरावट दर्ज की।

  • नेट प्रॉफिट: ₹72 करोड़
  • पिछले साल Q3 में: ₹108 करोड़

हालांकि, तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 4.3% बढ़कर ₹552 करोड़ रहा, जो एक साल पहले ₹529 करोड़ था। मैनेजमेंट के मुताबिक, FY26 की पहली छमाही में ऑर्डर इनफ्लो में देरी के चलते एग्जीक्यूशन प्रभावित हुआ और डिलीवरी शेड्यूल आगे खिसक गया, जिसका असर तिमाही नतीजों पर पड़ा।

EBITDA मार्जिन पर भारी दबाव

कंपनी का EBITDA मार्जिन 717 बेसिस पॉइंट घटकर 19.8% रह गया। मैनेजमेंट ने बताया कि फ्लैट रेवेन्यू ग्रोथ, कर्मचारियों की लागत में बढ़ोतरी और प्रोडक्ट मिक्स में बदलाव के कारण मार्जिन पर दबाव पड़ा।

9 महीनों का प्रदर्शन रहा मजबूत

कमजोर तिमाही के बावजूद, FY26 के पहले 9 महीनों का प्रदर्शन अपेक्षाकृत बेहतर रहा। इस दौरान रेवेन्यू 13% बढ़कर ₹1,620 करोड़, जबकि शुद्ध मुनाफा 25% बढ़कर ₹335 करोड़ हो गया जो पिछले साल इसी अवधि में ₹269 करोड़ था। 

आगे के लिए क्या कहता है मैनेजमेंट?

मैनेजमेंट का कहना है कि कंपनी के पास मजबूत ओपन ऑर्डर बुक है और नए ऑर्डर्स को लेकर पूछताछ का स्तर उत्साहजनक बना हुआ है। इससे आने वाले समय में रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन रिकवरी को लेकर भरोसा जताया गया है।

लॉन्ग टर्म में रहा है मल्टीबैगर

हालिया गिरावट के बावजूद Elecon Engineering ने लंबे समय में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।

  • 5 साल में करीब 1,600% की तेजी
  • 3 साल में 134% का रिटर्न

अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस शेयर में ₹20,000 लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू करीब ₹3.4 लाख हो गई होती। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!