Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Jan, 2026 05:34 PM

पिछले साल की तरह 2026 की शुरुआत में भी सोने की कीमतों में मजबूती देखने को मिल रही है। हालांकि साल के शुरुआती दिनों में सोने की चाल सीमित दायरे में ही रही है। 31 दिसंबर 2025 को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 1,37,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ...
बिजनेस डेस्कः पिछले साल की तरह 2026 की शुरुआत में भी सोने की कीमतों में मजबूती देखने को मिल रही है। हालांकि साल के शुरुआती दिनों में सोने की चाल सीमित दायरे में ही रही है। 31 दिसंबर 2025 को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 1,37,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2026 को ही इसमें तेजी देखने को मिली और भाव बढ़कर 1,38,340 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया।
इसके बाद 9 जनवरी, शुक्रवार को सोने ने नया रिकॉर्ड बना दिया। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 1,200 रुपए की छलांग लगाकर 1,41,700 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ। साल की शुरुआत से अब तक सोने की कीमतों में करीब 4,000 रुपए यानी लगभग 3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है।
2026 में कहां तक जा सकता है सोना
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर और कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया के मुताबिक, भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी आर्थिक संकेतों के बीच सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बनी रहेगी। उनका कहना है कि 2026 में सोने में तेजी जारी रह सकती है, हालांकि यह बढ़त पिछले साल जितनी तेज नहीं होगी।
अजय केडिया के अनुसार, इस साल सोने की कीमतों में 20 से 25 फीसदी तक का उछाल देखने को मिल सकता है। ऐसे में सोना 1,65,000 रुपए से लेकर 1,75,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच सकता है यानी मौजूदा भाव से करीब 35,000 रुपए तक की और तेजी संभव है।
वैश्विक तनाव पर टिकी निवेशकों की नजर
अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के खिलाफ कार्रवाई के बाद अब निवेशकों की नजर ईरान को लेकर अमेरिकी रुख पर टिकी हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही ईरान को लेकर कई कड़े बयान दे चुके हैं, जिससे वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता बनी हुई है।
इसके अलावा ट्रंप प्रशासन के टैरिफ फैसलों पर अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के संभावित निर्णय से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। ऐसे माहौल में जोखिम से बचने के लिए सोने जैसी सुरक्षित संपत्तियों की मांग बढ़ रही है, जो कीमतों को लगातार सहारा दे रही है।