Drop Gold Prices: हाई लेवल बनाने के बाद औंधे मुंह गिरे सोने के भाव, जानें कीमतों में गिरावट का कारण

Edited By Updated: 15 Nov, 2025 12:57 PM

gold prices fell sharply after reaching high level learn reason

हाई लेवल बनाने के बाद सोने-चांदी में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) पर सोने की कीमत (Gold Price) में 3351 रुपए की बड़ी गिरावट आई है जबकि चांदी (Silver Price) 6940 रुपए सस्ती हुई है। सोना 1,23,400 रुपए...

बिजनेस डेस्कः हाई लेवल बनाने के बाद सोने-चांदी में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) पर सोने की कीमत (Gold Price) में 3351 रुपए की बड़ी गिरावट आई है जबकि चांदी (Silver Price) 6940 रुपए सस्ती हुई है। सोना 2.64% टूटकर 1,23,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है और चांदी 4.27% लुढ़क कर 1,55,530 रुपए प्रति कि.ग्रा. पर है।

यह भी पढ़ें: SBI के करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका, 1 दिसंबर से बंद हो जाएगी ये सर्विस

सोना 1,500 रुपए टूटा, चांदी भी फिसली

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 1,500 रुपए टूटकर 1,29,400 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की टिप्पणियों के बाद कमजोर वैश्विक रुख के साथ सोने के भाव में नरमी आई। वहीं चांदी की कीमत भी 4,200 रुपए गिरकर 1,64,800 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गईं। बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत 1,69,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अधिकारियों ने संकेत दिया कि ताजा आर्थिक आंकड़ों के अभाव में ब्याज दरों में और कटौती में देरी हो सकती है। 

यह भी पढ़ें: महंगाई भत्ते को लेकर बड़ी खबर, लाखों पेंशनर्स के लिए सरकार का आया नया बयान

क्यों आई गिरावट 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती को लेकर अनिश्चितता बढ़ने से सप्ताह के अंत में सोने की कीमतों में नरमी आई।'' उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर से अमेरिका में ‘शटडाउन' के कारण सरकारी एजेंसियों पर असर पड़ने के कारण नए आर्थिक आंकड़ों की कमी की वजह से फेडरल रिजर्व के और अधिकारी सतर्क हो गए हैं। 

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषक ...जिंस एवं मुद्रा) जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘फेडरल रिजर्व के सदस्यों की टिप्पणियों के कारण सोने की कीमतें कमजोर रहीं, क्योंकि नए आर्थिक आंकड़ों की कमी से ब्याज दरों में और कटौती में देरी हो सकती है। इससे सर्राफा बाजार में धारणा कमजोर हुई। डॉलर सूचकांक मजबूत हुआ, जिससे सोने पर अतिरिक्त दबाव पड़ा।'' 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!