सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों में अगले साल लगाएगी और पूंजी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Mar, 2023 06:25 PM

government will invest more capital in public sector insurance

सार्वजनिक क्षेत्र की तीन बीमा कंपनियों की वित्तीय हालत सुधारने के लिए सरकार उनमें और पूंजी लगा सकती है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह अनुमान लगाया है। सरकार ने पिछले साल तीन बीमा कंपनियों- नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड...

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की तीन बीमा कंपनियों की वित्तीय हालत सुधारने के लिए सरकार उनमें और पूंजी लगा सकती है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह अनुमान लगाया है। सरकार ने पिछले साल तीन बीमा कंपनियों- नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में 5,000 करोड़ रुपए की पूंजी लगाई थी। 

अधिकारी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के प्रदर्शन के आधार पर, वित्त मंत्रालय इस पर निर्णय लेगा कि कंपनियों को विनियामक आवश्यकता को पूरा करने के लिए कितनी पूंजी की आवश्यकता होगी। अधिकारी ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और इन संस्थाओं में उनकी सॉल्वेंसी मार्जिक को बढ़ाने के लिए पूंजी डाली जाएगी।

सॉल्वेंसी मार्जिक वह अतिरिक्त पूंजी है, जिसे कंपनियों को वहन की जा सकने वाली संभावित दावा राशि के अतिरिक्त रखना होता है। इससे विषम परिस्थितियों में कंपनी को सभी दावों का निपटान करने में मदद मिलती है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!