शेयर मार्केट में होगी हलचल! जनवरी में IPO की बहार, डिफेंस से AI तक 8 दिग्गज कंपनियां लेंगी एंट्री

Edited By Updated: 03 Jan, 2026 12:56 PM

stock market is set to witness a flurry of activity january will see a boom

साल 2026 की शुरुआत शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बेहद खास हो सकती है। जनवरी महीने में एक के बाद एक बड़े आईपीओ आने की उम्मीद है, जो न सिर्फ भारी-भरकम फंडरेजिंग करेंगे बल्कि कई नए सेक्टर्स में निवेश के मौके भी खोलेंगे। अनुमान है कि अगर सभी प्रस्तावित...

बिजनेस डेस्कः साल 2026 की शुरुआत शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बेहद खास हो सकती है। जनवरी महीने में एक के बाद एक बड़े आईपीओ आने की उम्मीद है, जो न सिर्फ भारी-भरकम फंडरेजिंग करेंगे बल्कि कई नए सेक्टर्स में निवेश के मौके भी खोलेंगे। अनुमान है कि अगर सभी प्रस्तावित आईपीओ लॉन्च होते हैं, तो कुल फंडरेजिंग ₹25,000 करोड़ से ज्यादा की हो सकती है।

इन आईपीओ का दायरा डिफेंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स, रिन्यूएबल एनर्जी, फाइनेंस और होटल इंडस्ट्री तक फैला हुआ है। हालांकि, ज्यादातर कंपनियां अभी अंतिम मंजूरी के इंतजार में हैं और आधिकारिक तारीखों का ऐलान होना बाकी है लेकिन बाजार में हलचल तेज हो चुकी है।

Fractal Analytics

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स के क्षेत्र में काम करने वाली Fractal Analytics करीब ₹4,900 करोड़ का आईपीओ लाने की तैयारी में है। कंपनी इस राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, नई टेक्नोलॉजी, सेल्स-मार्केटिंग और ग्लोबल विस्तार के लिए करेगी। वर्ष 2000 में स्थापित यह कंपनी दुनिया की बड़ी कॉरपोरेट्स को AI आधारित समाधान देती है।

Prestige Hospitality Ventures

Prestige Group की होटल यूनिट Prestige Hospitality Ventures भी जनवरी में बाजार में दस्तक दे सकती है। लगभग ₹2,700 करोड़ के इस आईपीओ से जुटाई गई रकम नए होटल प्रोजेक्ट्स और कर्ज घटाने में खर्च होगी। कंपनी Sheraton, Hilton और Conrad जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के होटल्स का संचालन करती है।

Varindera Constructions

Varindera Constructions को सेबी से आईपीओ की मंजूरी मिल चुकी है। यह कंपनी डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर, एयरपोर्ट और बड़े सरकारी प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। माना जा रहा है कि इसका आईपीओ जनवरी 2026 में आ सकता है।

SMPP

डिफेंस इक्विपमेंट निर्माता SMPP को करीब ₹4,000 करोड़ के आईपीओ की मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी हेलमेट, बैलिस्टिक जैकेट और एम्युनिशन बनाती है, जिनकी मांग देश और विदेश दोनों जगह तेजी से बढ़ रही है।

Clean Max Enviro Energy Solutions

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की प्रमुख कंपनी Clean Max Enviro Energy Solutions जनवरी में करीब ₹5,200 करोड़ का आईपीओ ला सकती है। इस इश्यू में फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (OFS) दोनों शामिल होंगे। कंपनी सोलर और विंड पावर से जुड़े कमर्शियल व इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स पर काम करती है।

Hero FinCorp

Hero Group की NBFC Hero FinCorp भी शेयर बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है। लगभग ₹3,600 करोड़ के इस आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल पूंजी मजबूत करने और लोन बिजनेस के विस्तार में किया जाएगा। कंपनी रिटेल, MSME और कॉरपोरेट ग्राहकों को लोन देती है।

Bharat Coking Coal

Coal India की सब्सिडियरी Bharat Coking Coal पूरी तरह OFS के जरिए आईपीओ लाएगी। कंपनी देश में कोकिंग कोल उत्पादन की अहम इकाई है और स्टील व पावर सेक्टर के लिए बड़ी सप्लायर मानी जाती है।

PMEA Solar Tech Solutions

PMEA Solar Tech Solutions सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए स्ट्रक्चर और ट्रैकिंग सिस्टम बनाती है। कंपनी फ्रेश इश्यू और OFS के जरिए पूंजी जुटाकर अपने बिजनेस का तेजी से विस्तार करना चाहती है।

निवेशकों के लिए क्या मतलब?

जनवरी 2026 निवेशकों के लिए कई नए विकल्प लेकर आ सकता है। अलग-अलग सेक्टर्स से आने वाले ये आईपीओ लॉन्ग-टर्म निवेश के नए रास्ते खोल सकते हैं, हालांकि किसी भी निवेश से पहले कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति और वैल्यूएशन पर नजर रखना जरूरी होगा।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!