Trading Holidays in November: नवंबर में कितने दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, ये है छुट्टियों की लिस्ट

Edited By Updated: 01 Nov, 2025 01:22 PM

how many days will the stock market remain closed in november

नवंबर का महीना शेयर बाजार निवेशकों के लिए लगभग सामान्य रहने वाला है, क्योंकि इस महीने ट्रेडिंग सिर्फ एक दिन के लिए बंद रहेगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों ही बुधवार, 5 नवंबर 2025 को प्रकाश गुरपुरब श्री गुरु नानक...

बिजनेस डेस्कः नवंबर का महीना शेयर बाजार निवेशकों के लिए लगभग सामान्य रहने वाला है, क्योंकि इस महीने ट्रेडिंग सिर्फ एक दिन के लिए बंद रहेगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों ही बुधवार, 5 नवंबर 2025 को प्रकाश गुरपुरब श्री गुरु नानक देव जी के उपलक्ष्य में अवकाश पर रहेंगे।

अक्टूबर में जहां तीन ट्रेडिंग हॉलिडे रही थीं, वहीं नवंबर और दिसंबर में निवेशकों को केवल एक-एक दिन की छुट्टी मिलेगी। दिसंबर में साल की आखिरी ट्रेडिंग हॉलिडे 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर रहेगी। इसके अलावा शनिवार और रविवार को पहले की तरह नियमित वीकेंड ऑफ रहेगा।

साल 2025 में भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती का प्रदर्शन किया है। शुरुआत भले ही उतार-चढ़ाव भरी रही हो लेकिन साल के 10 महीनों में से छह महीनों में सेंसेक्स ने बढ़त दर्ज की है। अब तक सेंसेक्स (BSE Sensex) लगभग 7% और निफ्टी 50 (NSE Nifty 50) करीब 8.5% ऊपर हैं।

मार्च का महीना बाजार के लिए सबसे शानदार साबित हुआ, जब सेंसेक्स में 5.76% की बड़ी छलांग लगी। वहीं अक्टूबर भी निवेशकों के लिए फायदेमंद रहा, क्योंकि जीएसटी दरों में सुधार और कॉर्पोरेट नतीजों की मजबूती ने बाजार में उत्साह लौटाया। विदेशी निवेशकों (FIIs) की वापसी ने भी बाजार की धारणा को मजबूती दी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!