होली स्पेशल: Indigo, Akasa और Star Air की फ्लाइट टिकट पर जबरदस्त छूट, जानें ऑफर डीटेल्स

Edited By Updated: 11 Mar, 2025 02:22 PM

huge discounts on indigo akasa and star air flight tickets

होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए इंडिगो, अकासा एयर और स्टार एयर ने यात्रियों के लिए फ्लाइट टिकट पर शानदार डिस्काउंट ऑफर पेश किए हैं। इस सीमित अवधि की सेल में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर छूट मिल रही है, जिससे होली के दौरान हवाई यात्रा और...

बिजनेस डेस्कः होली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए इंडिगो, अकासा एयर और स्टार एयर ने यात्रियों के लिए फ्लाइट टिकट पर शानदार डिस्काउंट ऑफर पेश किए हैं। इस सीमित अवधि की सेल में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर छूट मिल रही है, जिससे होली के दौरान हवाई यात्रा और भी किफायती हो गई है।

यह भी पढ़ें: इस कंपनी ने जारी किया Update...गिरते बाजार में उछल गया यह Stock, निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी 

₹1,499 से शुरू हो रही फ्लाइट टिकट

अकासा एयर ने अपने घरेलू एकतरफा किराए की शुरुआत ₹1,499 से की है। यात्री HOLI15 प्रोमो कोड का इस्तेमाल करके 15% तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं। यह ऑफर 10 से 13 मार्च, 2025 तक बुकिंग के लिए उपलब्ध है और यात्रा 17 मार्च, 2025 से शुरू होगी।

इंडिगो का ‘होली गेटअवे सेल’ ऑफर

इंडिगो ने 10 मार्च को ‘होली गेटअवे सेल’ की घोषणा की, जिसके तहत:
✅ ₹1,199 से घरेलू और ₹4,199 से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट की टिकट बुकिंग उपलब्ध है।
✅ यह 10 से 12 मार्च तक वैध है।
✅ यात्रा 17 मार्च से 21 सितंबर, 2025 के बीच की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी नीतियों में बदलाव से Musk, Bezos, Zuckerberg को बड़ा झटका, नेटवर्थ में आई गिरावट

स्टार एयर की ‘होली है’ फेस्टिव स्कीम

✅ ₹999 से शुरू हो रहा है इकोनॉमी क्लास का किराया।
✅ ₹3,099 से बिजनेस क्लास में यात्रा करने का मौका।
✅ बुकिंग 11 से 17 मार्च, 2025 के बीच उपलब्ध।
✅ यात्रा 11 मार्च से 30 सितंबर, 2025 के बीच कर सकते हैं।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!