SBI ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना, बंद होगी ये पुरानी सर्विस, अब क्या करें ग्राहक?

Edited By Updated: 18 Nov, 2025 10:55 AM

important information for sbi customers bank will discontinue this service

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक अहम सूचना जारी की है। बैंक ने बताया है कि 1 दिसंबर 2025 से उसकी mCA

बिजनेस डेस्कः देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक अहम सूचना जारी की है। बैंक ने बताया है कि 1 दिसंबर 2025 से उसकी mCASH सर्विस पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। 30 नवंबर 2025 के बाद ग्राहक न तो mCASH के जरिए पैसे भेज पाएंगे और न ही क्लेम कर पाएंगे। यह सुविधा OnlineSBI और YONO Lite दोनों से हटाई जा रही है।

क्या है mCASH सर्विस?

mCASH SBI की एक ऐसी सुविधा थी, जिसमें सिर्फ मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के जरिए तुरंत पैसा भेजा जा सकता था। छोटे और तात्कालिक ट्रांजैक्शन के लिए ये काफी लोकप्रिय थी। बेनिफिशियरी जोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती थी, इसलिए कई ग्राहक इसका इस्तेमाल करते थे। बैंक ने बताया कि mCASH पुरानी टेक्नोलॉजी पर आधारित थी, न तो यह इतनी तेज थी और न ही आज के समय के हिसाब से पूरी तरह सुरक्षित। इसी वजह से बैंक ने इसे बंद करने का फैसला किया है।

क्या करें ग्राहक?

SBI ने अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे अब UPI, IMPS, NEFT और RTGS जैसे आधुनिक और सुरक्षित डिजिटल पेमेंट विकल्पों का उपयोग करें। बैंक के मुताबिक mCASH बंद होने से ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी, क्योंकि BHIM SBI Pay जैसे UPI ऐप की मदद से मिनटों में भुगतान किया जा सकता है। इसमें पेमेंट करने के लिए आप VPA, अकाउंट नंबर और IFSC या QR कोड जैसे किसी भी विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं।

mCASH पहले इस तरह काम करता था कि भेजने वाला व्यक्ति मोबाइल नंबर या ईमेल डालकर रकम भेजता था और इसके बाद रिसीवर को एक SMS या ईमेल मिलता था, जिसमें सिक्योर लिंक और 8 अंकों का पासकोड होता था। लिंक खोलकर पासकोड और अपने बैंक अकाउंट का विवरण डालते ही पैसा क्रेडिट हो जाता था। अब SBI यह पुरानी सर्विस हटाकर अपने डिजिटल पेमेंट सिस्टम को और मजबूत, तेज और सुरक्षित बनाना चाहता है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!