Stock Market: दुनिया के शीर्ष 5 शेयर बाजारों में भारत टॉप परफॉर्मर, MCap 5.5 ट्रिलियन डॉलर के पार

Edited By Updated: 31 Jul, 2024 04:06 PM

india best performer among top 5 stock markets mcap reaches over 5 5 trillion

भारतीय स्टॉक मार्केट (Indian Stock Market) में तेजी का ट्रेंड जारी है। वैश्विक स्तर पर भारत टॉप पांच स्टॉक मार्केट्स में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला शेयर बाजार है और इसने 2024 की शुरुआत से 25 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है। लार्ज कैप से लेकर स्मॉल...

बिजनेस डेस्कः भारतीय स्टॉक मार्केट (Indian Stock Market) में तेजी का ट्रेंड जारी है। वैश्विक स्तर पर भारत टॉप पांच स्टॉक मार्केट्स में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला शेयर बाजार है और इसने 2024 की शुरुआत से 25 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है। लार्ज कैप से लेकर स्मॉल और मिड कैप शेयर में खरीदारी देखी जा रही है। शानदार रैली के चलते, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का कुल मार्केट कैप बुधवार को ₹462 लाख करोड़ (5.5 ट्रिलियन डॉलर से अधिक) पहुंच गया। इससे पहले 24 मई, 2024 को भारतीय शेयर बाजार का बाजार पूंजीकरण 5 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया था। 

PunjabKesari

2007 से लेकर अब तक बाजार का सफर

शेयर बाजार का पहली बार बाजार पूंजीकरण 28 मई, 2007 को एक ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया था। वहीं, 10 जुलाई, 2017 को यह 2 ट्रिलियन डॉलर और 24 मई, 2021 को 3 ट्रिलियन डॉलर और 30 नवंबर, 2023 को 4 ट्रिलियन और 24 मई, 2024 को 5 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गया था।

  • 28 मई 2007: मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर के पार
  • 10 जुलाई 2017: 2 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचा
  • 24 मई 2021: 3 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंचा
  • 30 नवंबर 2023: मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर को पार 
  • 24 मई 2024: मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार 

PunjabKesari

बाजार में तेजी का कारण अर्थव्यवस्था का मजबूत होना

भारतीय शेयर बाजार में तेजी के पीछे बड़ा कारण अर्थव्यवस्था का मजबूत होना बताया गया है। वित्त वर्ष 2023-24 में GDP 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी और आम बजट 2024-25 से पहले पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण में बताया गया कि वित्त वर्ष 2024-25 में जीडीपी 7 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है।

टॉप 5 स्टॉक मार्केट 

  • अमेरिका दुनिया का सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट है, जिसका मार्केट कैप 57.28 ट्रिलियन डॉलर है।
  • इसके बाद चीन दूसरे स्थान पर है, जिसका मार्केट कैप 8.24 ट्रिलियन डॉलर है।
  • जापान तीसरे स्थान पर है, जिसका मार्केट कैप 6.49 ट्रिलियन डॉलर है।
  • भारत चौथे स्थान पर है, जिसका मार्केट कैप 5.51 ट्रिलियन डॉलर है।
  • हांगकांग पांचवे स्थान पर है, जिसका मार्केट कैप 4.92 ट्रिलियन डॉलर है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!