भारत ने इस वर्ष छह जून तक 5.16 लाख टन चीनी का निर्यात किया: एआईएसटीए

Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Jun, 2025 02:51 PM

india exported 5 16 lakh tonnes of sugar till june 6 this year aista

भारत ने चालू विपणन वर्ष 2024-25 में छह जून तक 5.16 लाख टन चीनी का निर्यात किया। इसमें से सबसे अधिक 1,18,553 टन चीनी सोमालिया को भेजी गई। व्यापार निकाय एआईएसटीए ने मंगलवार को यह जानकारी दी। चीनी विपणन वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक चलता है। भारत में...

नई दिल्लीः भारत ने चालू विपणन वर्ष 2024-25 में छह जून तक 5.16 लाख टन चीनी का निर्यात किया। इसमें से सबसे अधिक 1,18,553 टन चीनी सोमालिया को भेजी गई। व्यापार निकाय एआईएसटीए ने मंगलवार को यह जानकारी दी। चीनी विपणन वर्ष अक्टूबर से सितंबर तक चलता है। भारत में 2024-25 विपणन वर्ष के लिए चीनी निर्यात की अनुमति 20 जनवरी 2025 को दी गई थी। निर्यात के लिए कुल 10 लाख टन मात्रा निर्धारित की गई है। 

अखिल भारतीय चीनी व्यापार संघ (एआईएसटीए) के अनुसार, चालू विपणन वर्ष में छह जून तक मिलों ने कुल 5,16,782 टन चीनी का निर्यात किया है। इसमें से सफेद चीनी का निर्यात 4.09 लाख टन, परिष्कृत चीनी का 81,845 टन और कच्ची चीनी का 25,382 टन निर्यात हुआ। करीब 23,219 टन चीनी लदान में है। कुल निर्यात की गई 5,16,782 टन चीनी में से सबसे अधिक 1,18,553 टन सोमालिया को भेजी गई। 

इसके बाद 76,401 टन श्रीलंका, 72,833 टन अफगानिस्तान तथा 69,609 टन निर्यात जिबूती को किया गया। एआईएसटीए ने हाल ही में कहा था कि केंद्र सरकार द्वारा चीनी के निर्यात के लिए निर्धारित 10,00,000 टन मात्रा में से 8,00,000 टन तक का निर्यात किया जा सकता है।  

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!