भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स और गारमेंट निर्यात में जबरदस्त उछाल, अमेरिका बना सबसे बड़ा खरीदार

Edited By Updated: 21 Jul, 2025 04:04 PM

india s electronics exports jump 47 in q1 u s  uae china top destinations

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में 47% की जोरदार बढ़त दर्ज की गई है। वाणिज्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि में भारत ने इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों का $12.41 बिलियन का निर्यात किया।

बिजनेस डेस्कः वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में 47% की जोरदार बढ़त दर्ज की गई है। वाणिज्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि में भारत ने इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों का $12.41 बिलियन का निर्यात किया।

इस निर्यात में अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और चीन शीर्ष तीन गंतव्य रहे। इसके अलावा नीदरलैंड और जर्मनी भी प्रमुख आयातकों में शामिल हैं। एक सरकारी अधिकारी ने कहा, "ये आंकड़े दिखाते हैं कि भारत अब वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स सप्लाई चेन का अहम हिस्सा बनता जा रहा है और एशिया में एक भरोसेमंद विनिर्माण हब के रूप में उभर रहा है।"

इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट का देशवार हिस्सा

  • अमेरिका: 60.17%
  • UAE: 8.09%
  • चीन: 3.88%
  • नीदरलैंड: 2.68%
  • जर्मनी: 2.09%

रेडीमेड गारमेंट (RMG) एक्सपोर्ट में भी बढ़त

इसी अवधि में रेडीमेड गारमेंट्स का निर्यात बढ़कर $4.19 बिलियन हो गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में $3.85 बिलियन था। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में रेडीमेड गारमेंट्स ने $15.99 बिलियन का निर्यात दर्ज किया, जो पिछले वर्ष के $14.53 बिलियन के मुकाबले 10.03% अधिक है।

RMG एक्सपोर्ट के प्रमुख बाजार

  • अमेरिका: 34.11%
  • U.K.: 8.81%
  • UAE: 7.85%
  • जर्मनी: 5.51%
  • स्पेन: 5.29%

मरीन (समुद्री उत्पाद) एक्सपोर्ट में भी जोरदार उछाल

अप्रैल-जून तिमाही में मरीन उत्पादों का निर्यात 19.45% बढ़कर $1.95 बिलियन हो गया है। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में इनका कुल निर्यात $7.41 बिलियन रहा था।

समुद्री उत्पादों के प्रमुख आयातक

  • अमेरिका: 37.63%
  • चीन: 17.26%
  • वियतनाम: 6.63%
  • जापान: 4.47%
  • बेल्जियम: 3.57%

सरकारी अधिकारी ने कहा, "अमेरिका तीनों क्षेत्रों – इलेक्ट्रॉनिक्स, वस्त्र और मछली उत्पाद – में भारत का सबसे अहम व्यापार साझेदार बनकर उभरा है। यह भारत की गुणवत्ता, विविधता और वैश्विक मानकों के अनुरूप उत्पादन क्षमता को दर्शाता है।"
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!