Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Nov, 2025 04:12 PM

भारत में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) अक्टूबर महीने में घटकर रिकॉर्ड निचले स्तर 0.25% पर आ गई है। यह आंकड़ा साल-दर-साल (Year-on-Year) आधार पर अब तक का सबसे कम स्तर है। बुधवार को जारी सांख्यिकी मंत्रालय (Ministry of Statistics) के आधिकारिक...
बिजनेस डेस्कः भारत में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) अक्टूबर महीने में घटकर रिकॉर्ड निचले स्तर 0.25% पर आ गई है। यह आंकड़ा साल-दर-साल (Year-on-Year) आधार पर अब तक का सबसे कम स्तर है। बुधवार को जारी सांख्यिकी मंत्रालय (Ministry of Statistics) के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, खाद्य पदार्थों की कीमतों में 5.02% की गिरावट दर्ज की गई है।
ब्लूमबर्ग के अनुमान के अनुसार अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 0.4% रहने की उम्मीद थी लेकिन वास्तविक आंकड़ा इससे भी नीचे आया है। विशेषज्ञों का मानना है कि हाल ही में घटे जीएसटी दरों और खाद्य वस्तुओं की सस्ती होती कीमतों ने महंगाई को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाई है।
इससे पहले सितंबर में रिटेल महंगाई करीब 8 साल के निचले स्तर 1.54% पर आ गई थी। इससे पहले जून 2017 में ये 1.46% रही थी, जो अब तक की सबसे कम महंगाई दर है। सितंबर में खाने-पीने की कुछ वस्तुओं की कीमतों में गिरावट रही थी। वहीं अगस्त में रिटेल महंगाई 2.07% रही थी।